Today Breaking News

गाजीपुर में बिना लाइसेंस दवा बेचने वालों पर कार्रवाई का आदेश

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के अपर जिलाधिकारी दिनेश कुमार जिला स्तरीय कमेटी की बैठक की। इस दौरान खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों को बिना ड्रग लाइसेंस लिए दवा का विक्रय न करने वालों पर कार्रवाई का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि औषधि निरीक्षक को निर्देश दिया कि जनपद में अधोमानक एवं नकली दवाओं के विक्रय एवं भण्डारण पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाने के लिए प्रवर्तन कार्रवाई की जाए।
साथ ही शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि एमडीएम की जांच स्वयं भी चखकर करें। पालिथीन में दी जा रही चाय को हतोत्साहित किए जाने हेतु खाद्य व्यापार मण्डल, औषधि एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं विभागीय अधिकारियों को खाद्य व्यापारियों एवं उपभोक्ताओं को जागरूक किये जाने के निर्देश दिये गये। वाट-माप विभाग के अधिकारियों को नियमित भ्रमण कर जांच हेतु निर्देश दिये गये। 

अपर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया गया कि जनपद में स्थित खाद्य के बड़े प्रतिष्ठानों एवं होटलों का नियमित निरीक्षण किया जाए। जिलास्तरीय समिति की बैठक में बलवन्त चौधरी पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, आबकारी निरीक्षक, जिला विद्यालय निरीक्षक, गाजीपुर, जिला मत्सय अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, बाट-माप अधिकारी, जिला उद्योग एवं प्रोत्साहन उपायुक्त, प्रवीण कुमार मौर्य जिला कार्यक्रम अधिकारी, बाल विकास एवं पुष्टाहार एवं अन्य जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

'