Today Breaking News

यात्रीगण...रेलवे 55 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों में लगाएगा 170 जनरल कोच, यात्रियों की राह होगी आसान

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर. जनरल टिकट के यात्रियों को अब कोच की गैलरी, गेट या टायलेट में खड़ा होकर यात्रा नहीं करनी पड़ेगी। गोरखपुर से दिल्ली, जम्मू, मुंबई और सिकंदराबाद की राह और आसान होगी। जनरल टिकट के यात्रियों की परेशानियों को संज्ञान में लेते हुए रेलवे प्रशासन ने 12555/12556 गोरखधाम एक्सप्रेस सहित 55 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों में विभिन्न तिथियों से 170 जनरल कोच लगाने का निर्णय लिया है।
दक्षिण भारत की ओर जाने वाली 12589/12590 गोरखपुर-सिकंदराबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस,12591/12592 गोरखपुर-यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस, 15023/15024 गोरखपुर-यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस, 22533/22534 गोरखपुर-यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस, 12511/12512 गोरखपुर-कोच्चुवेली- गोरखपुर एक्सप्रेस।

मुंबई व पुणे की जाने वाली 15018/15017 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस, 22537/22538 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस, 15029/15030 गोरखपुर-पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस, 11055/11056 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, 11079/11080 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, 11081/11082 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, 12165/12166 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, 20103/20104 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस।

दिल्ली की ओर जाने वाली 12555/12556 गोरखपुर-बठिण्डा-गोरखपुर गोरखधाम एक्सप्रेस।

जम्मू की ओर जाने वाली 12587/12588 गोरखपुर-जम्मूतवी-गोरखपुर एक्सप्रेस, 15097/15098 भागलपुर-जम्मूतवी-भागलपुर एक्सप्रेस, 14612/14611 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-गाजीपुर सिटी-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस।

कोलकाता की ओर जाने वाली 15048/15047 गोरखपुर-कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस, 15050/15049 गोरखपुर-कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस, 15052/15051 गोरखपुर-कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस,15022/15021 गोरखपुर-शालिमार-गोरखपुर एक्सप्रेस एवं 15028/15027 गोरखपुर-सम्बलपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस।

गुजरात जाने वाली 15045/15046 गोरखपुर-ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस।

देहरादून जाने वाली 15005/15006 गोरखपुर-देहरादून-गोरखपुर एक्सप्रेस, 15001/15002 मुजफ्फरपुर-देहरादून-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस।

लखनऊ की ओर जाने वाली 15009/15010 गोरखपुर-मैलानी-गोरखपुर एक्सप्रेस एवं12531/12532 गोरखपुर-लखनऊ जं.-गोरखपुर एक्सप्रेस।

बनारस रूट पर चलने वाली 15004/15003 गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर चौरी चौरा एक्सप्रेस एवं 15103/15104 बनारस-गोरखपुर-बनारस एक्सप्रेस।
'