Today Breaking News

गाजीपुर समेत आधा दर्जन जिलों के SP बदले गए, पूरी लिस्ट देखिए

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. उत्तर प्रदेश में भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के 10 सीनियर अधिकारियों का तबादला हुआ है। शनिवार को शामली, गाजीपुर, हरदोई, बिजनौर , एटा समेत कई जिलों में कप्तान बदले गए हैं। ट्रांसफर में अभिषेक एसपी बिजनौर, नीरज कुमार जादौन एसपी हरदोई इराज राजा एसपी गाज़ीपुर, रामसेवक गौतम एसपी शामली बनाया गया है।
उत्तर प्रदेश में आईपीएस अधिकारियों के बड़े स्तर पर तबादले कर दिए गए हैं। तबादले में दुर्गेश कुमार को जालौन का एसपी बनाया गया है। राजेश कुमार सिंह डीसीपी कानपुर, श्याम नारायण सिंह एसपी एटा, गौरव बंसवाल डीसीपी वाराणसी, केशव चंद्र गोस्वामी एसपी अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ, ओमवीर सिंह डीसीपी लखनऊ बनाए गए हैं।

10 आईपीएस अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया गया है। इसमें हरदोई, बिजनौर, गाजीपुर समेत कई जिलों के पुलिस अधीक्षक बदल दिए गए हैं। वहीं लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में डीसीपी पश्चिमी की जिम्मेदारी संभाल रहे डॉ. दुर्गेश कुमार का तबादला कर दिया गया है। जबकि गाजीपुर एसपी रहे डॉ. ओमवीर सिंह को लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी गई है।

तबादलों के क्रम में आईपीएस राजेश कुमार सिंह का तबादला कर दिया गया है। राजेश कुमार सिंह को पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर बनाया गया है। राजेश कुमार मौजूदा समय में पुलिस अधीक्षक एटा की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। इसके साथ ही श्याम नारायण सिंह को पुलिस अधीक्षक एट बनाया गया है श्याम नारायण अभी तक पुलिस उपयुक्त पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
आईपीएस गौरव बंशवाल का तबादला पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी के पद पर कर दिया गया है। शामली एसपी रहे अभिषेक को पुलिस अधीक्षक बिजनौर बना दिया गया है। जबकि बिजनौर के एसपी रहे नीरज कुमार जादौन का एसपी हरदोई के पद पर तबादला कर दिया गया है। जालौन एसपी रहे ईराज राजा को पुलिस अधीक्षक गाजीपुर बनाया गया है। आईपीएस राम सेवक गौतम को पुलिस अधीक्षक शामली बनाया गया है। राम सेवक गौतम पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।

'