Today Breaking News

गाजीपुर में प्रति घंटे लगातार बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, लोगों से सतर्क रहने की अपील

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. बरसात के कारण गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। प्रतिघंटे एक सेमी गंगा का पानी बढ़ने से समीपवर्ती गांवों के लोग चिंतित हैं।
इस साल भीषण गर्मी के कारण गंगा का जल स्तर पिछले 15 साल के निचले स्तर 51.530 मीटर पर पहुंच गया था। प्रतिदिन एक सेंटी मीटर की गिरावट दर्ज की गई थी। वर्ष 2008 में 51.450 मीटर तक पानी पहुंचा था। मानसून आने के बाद गंगा का जल स्तर में सुधार होने लगा है। बारिश होने पर पहले चार से पांच घंटे में एक सेमी बढ़ा। अब पिछले दो दिनों से दो घंटे में एक सेमी जलस्तर में बढ़ोत्तरी देखी गई।

सोमवार सुबह आठ बजे केंद्रीय जल आयोग के गोलाघाट साइड पर जलस्तर 52.080 मीटर दर्ज किया गया। आने वाले समय में जलस्तर और बढ़ने की संभावना जताई गई है। केंद्रीय जल आयोग के गोलाघाट साइड के प्रभारी मोहम्मद मेराजुद्दीन ने बताया कि प्रति घंटा एक सेमी गंगा का पानी बढ़ रहा है।
'