Today Breaking News

उत्तर प्रदेश में रेकॉर्ड तोड़ गर्मी...पूर्वांचल में रेड अलर्ट, भीषण लू को लेकर चेतावनी जारी

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ रही है। राज्य के अधिकतर जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। मंगलवार को सबसे गर्म शहर प्रयागराज रहा है। प्रयागराज में 47.1℃ और लखनऊ में 44.7℃ तापमान रेकॉर्ड किया गया है। मौसम विभाग की मानें तो 12 जून को पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। इस दौरान दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं पर 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है। पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों पर उष्ण लहर से तीव्र ऊष्ण लहर लू चलने की संभावना है जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में लू को लेकर रेड अलर्ट जारी हुआ है।
बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर और उसके आसपास के इलाकों में ऊष्ण लहर लू से तीव्र ऊष्ण लहर लू चलने की संभावना है। इसके साथ ही प्रतापगढ़, मिर्जापुर, वाराणसी, संतरविदास नगर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में ऊष्ण लहर लू के आसार है। साथ ही सोनभद्र, चंदौली, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया और देवरिया में लू चलने की संभावना है।

इसके अलावा गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुरखीरी, सीतापुर, हरदोई और फर्रुखाबाद जिले में ऊष्ण लहर चल सकती है। कन्नौज, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़ और गौतमबुद्धनगर में लू की संभावना है। बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया और उसके आसपास के इलाकों में ऊष्ण लहर लू चलने की संभावना है।

बाराबंकी में 44.5℃, हरदोई में 43℃, कानपुर में 45.7℃, वाराणसी में 45.3℃, बहराइच में 44.8℃ और सुल्तानपुर में 45.4℃ तापमान दर्ज किया गया है। इसके साथ ही अयोध्या में 42.5℃, फुरसतगंज में 45.2℃, बस्ती में 44.0℃, उरई में 43.4℃, हमीरपुर में 44.2℃, अलीगढ़ में 44.8℃, बुलंदशहर में 44.0℃, मेरठ में 43.1℃ और आगरा ताज में 37.5℃ तापमान रिकॉर्ड किया गया है। मुजफ्फरनगर में 42.3℃, मुरादाबाद में 42.2℃, नजीबाबाद में 43℃, बरेली में 43.3℃ तापमान दर्ज किया गया है।
ताजा खबरें पढ़ने के लिए गाजीपुर न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें।
'