मौसम विभाग ने दी खुशखबरी...आज से उत्तर प्रदेश में आगे बढ़ेगा मानसून, होगी मूसलाधार बारिश
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला शुरू होने से भीषण गर्मी और लू से अब राहत मिलने लगी है। प्रदेश के कई जिलों में अबतक बारिश हो चुकी है। 23 जून से 28 जून तक प्रदेश में बारिश होने की संभावना जताई गई है। वहीं शनिवार को कानपुर सबसे गर्म शहर रहा है।
कानपुर में 43.8℃, प्रयागराज में 41.4℃, इटावा में 41.1℃ तापमान दर्ज किया गया है। इसके साथ ही उरई में 40.6℃, झांसी में 40.3℃, सुल्तानपुर में 40℃, लखनऊ में 39.8℃ तापमान रिकॉर्ड किया गया है।
मौसम विभाग की मानें तो 23 जून को पश्चिमी यूपी में कहीं कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। इसके साथ ही पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं। इस दौरान पश्चिमी यूपी में कहीं कहीं पर ऊष्ण लहर लू और पूर्वी यूपी में कहीं कहीं पर बादल गरजने, बिजली गिरने के साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से तेज झोंकेदार हवा चलने की संभावना है। इसके साथ ही 28 जून तक प्रदेश में बारिश होने का सिलसिला जारी रह सकता है।
मौसम विभाग के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश में जारी प्री-मानसून तड़ित-झंझावात (थंडरस्टार्म) के कारण प्रदेश के दक्षिणी-पश्चिमी भाग में अधिकतम तापमान में आई गिरावट के कारण शनिवार को प्रदेश से लू की स्थिति समाप्त हो गई है। उन्होंने बताया कि आगामी 25 जून तक पश्चिमी यूपी में तापमान वृद्धि के फलस्वरुप इसके कहीं-कहीं फिर से परिलक्षित होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। लेकिन आगामी 3-4 दिनों में मानसून के सम्भावित आगमन और 24 जून से वर्षा में सम्भावित वृद्धि के मद्देनजर लू की स्थिति से निजात मिले रहने की संभावना है। इसी क्रम में 24 से 26 जून के दौरान पूर्वांचल के कुछ जिलों में भारी वर्षा होने की भी संभावना है।
यूपी के कई जिलों में आज से बारिश का आगाज
मौसम विभाग के मुताबिक, आज से राजधानी लखनऊ समेत कई जगहों पर छिटपुट बारिश का सिलसिला शुरू होगा, जो सोमवार को जोर पकड़ेगा। अगले तीन से चार दिनों में प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में मॉनसून के पहुंचने की भी संभावना बन रही है। ऐसे में 25 जून से प्रदेश भर में अच्छी बारिश होने की उम्मीद है। आज भी पूर्वी यूपी में कई जगहों पर बारिश हो सकती है। IMD के अनुसार, आजमगढ़, जौनपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, प्रयागराज, गाजीपुर, सोनभद्र, प्रतापगढ़, फतेहपुर, हमीरपुर, बांदा, झांसी, महोबा और ललितपुर समेत कई जिलों में बारिश के आसार हैं।