Today Breaking News

उत्तर प्रदेश में आज से बढ़ गया टोल टैक्स, देख लीजिए पूरी रेट लिस्ट

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. उत्तर प्रदेश के हाइवे पर गाड़ियां लेकर निकलने वालों को अब अधिक टोल देना होगा। राष्ट्रीय राजमार्गों पर सफर करने वालों की जेब पर अब अतिरिक्त भार पड़ेगा। दरअसल, नैशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने टोल टैक्स की बढ़ी दरें तीन जून से लागू कर करने का फैसला किया है। आचार संहिता के कारण अब तक इस पर रोक थी। इसका सीधा असर जिले से रोजाना आने-जाने करीब तीन लाख छोटे और भारी वाहनों पर पड़ेगा। एनएचएआई के परियोजना निदेशक सौरभ चौरसिया ने बताया कि अब वाहन चालकों को पहले के मुकाबले 5 से 25 रुपये ज्यादा टोल टैक्स देना पड़ेगा।

एनएचएआई की ओर से हुई वृद्धि
एनएचएआई की ओर से टोल टैक्स में वृद्धि की गई है। महंगाई भत्ते में वृद्धि के बाद टोल टैक्स में इजाफा किया गया है। एक जून से ही टोल टैक्स में वृद्धि होनी थी, लेकिन चुनावी आचार संहिता लागू होने के कारण इसे लागू नहीं किया जा सका। 1 जून को आखिरी चरण का मतदान पूरा होने के बाद एनएचएआई की ओर से 2 जून को आधी रात से टोल टैक्स में वृद्धि दर को लागू करने का निर्णय लिया गया।
दखिना शेखपुर टोल प्लाजा, निगोहां:
गाड़ीपुरानी दरनई दर
कार110115
बस, ट्रक375385
छोटे कमर्शल180185

शहाबपुर टोल प्लाजा, बाराबंकी:
गाड़ीपुरानी दरनई दर
कार4040
बस, ट्रक138135
छोटे कमर्शल6065

बारा टोल प्लाजा, बाराबंकी:
गाड़ीपुरानी दरनई दर
कार100105
बस, ट्रक345350
छोटे कमर्शल155165

नवाबगंज, उन्नाव:
गाड़ीपुरानी दरनई दर
कार9095
बस, ट्रक310320
छोटे कमर्शल150155

अहमदपुर, फैजाबाद:
गाड़ीपुरानी दरनई दर
कार115115
बस, ट्रक385395
छोटे कमर्शल185185

रौनाही, फैजाबाद:
गाड़ीपुरानी दरनई दर
कार115120
बस, ट्रक405415
छोटे कमर्शल190195

एनी, बहराइच:
गाड़ीपुरानी दरनई दर
कार4545
बस, ट्रक145150
छोटे कमर्शल7070

गुलालपुरवा टोल प्लाजा, बहराइच:

गाड़ीपुरानी दरनई दर
कार5050
बस, ट्रक170175
छोटे कमर्शल8080
मेरठ और हापुड़ जाना रविवार रात से महंगा हो गया है। पहले जहां मेरठ जाने के लिए 160 रुपये टोल लगता था, अब यह बढ़कर 165 रुपये कर दिया गया है। टोल में बढ़ोतरी 3 फीसदी के आसपास की गई है। बताया जा रहा है कि इस बार पिछले साल की तुलना में टोल की बढ़ोतरी कम की गई है, जबकि अमूमन हर साल 5 फीसदी की बढ़ोतरी की जाती है। यही बढ़ोत्तरी ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे और एनएच-9 के टोल पर भी किया गया है। मासिक पास लेकर चलने वाले लोगों के जेब पर भी भार डाला गया है। एनएच-9 पर हापुड़ जाने वाले वाहनों को छिजारसी टोल प्लाजा से गुजरने पर 170 रुपये देने होंगे।
'