Today Breaking News

गाजीपुर में खड़ी मैजिक में पिकअप ने मारी टक्कर, 2 की मौत, 11 लोग गंभीर रूप से घायल

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में एनएच 24 पर वाराणसी-गोरखपुर हाईवे पर सड़क किनारे खड़ी एक मैजिक में अनियंत्रित पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसा होते ही आस पास के लोग दौड़े। सूचना पर पहुंची ने सभी को अस्पताल पहुंचाय। जहां हालत गंभीर देख घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां पहुंचने पर डॉक्टर ने दो घायलों को मृत घोषित कर दिया।

बता दें कि सभी लोग बकरा बचने के लिए वाराणसी गए थे। मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतकों की पहचान मुख्तार (65) रूप में हुई है। जबकि घायलों की पहचान सलमान (12), फिरोज (42), अभिषेक (23), अरशद (20), साइना (8), सलीम (30), करामद (40), बेलाल (18), अनारूल (55), अयूब (25), समसुद्दीन (65), के रूप में हुई है। बता दें कि सभी घायल एक ही गांव के रहने वाले हैं।

पिकअप चालक अभिषेक ने बताया कि हम लोग पिकअप से मऊ के घोसी थाना से कुछ गांव वालों को लेकर वाराणसी गए था। सभी वहां बकरीद त्योहार को लेकर बकरा बेचने गए थे। हम शनिवार की सुबह वाराणसी से वापस आ रहे थे।

तभी रास्ते में मेरी आंख लग गई तभी गाजीपुर के मरदह थाना क्षेत्र के महेगवां के पास सड़क पर खड़ी मैजिक से पिक अप टकरा गई। मैंने संभालने की कोशिश भी की ब्रेक लगाया लेकिन ब्रेक नहीं लगा सका।

टक्कर होते ही आखों के सामने अंधेरा छा गया। पिकअप बैठे लोग सड़क पर जा गिरे। सभी को बहुत गंभीर चोटें आई है। आसपास और पुलिस की मदद से लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया। मुझे कुछ नहीं इतनी जल्दी क्या हो गया।

CHC प्रभारी डॉ. अशोक कुमार सिंह ने बताया कि हादसे में कुल 13 लोग घायल हुए थे। 9 लोगों को जिला अस्पताल बाकी को मऊ जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में दो लोगों की मौत हो गई। बाकी का इलाज चल रहा है।

मरदह थानाध्यक्ष धर्मेंद्र पांडेय ने बताया कि पिकअप चालक अभिषेक व दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है। मृतकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजि दिया गया है। सभी के परिजन को सूचना दे दी गई है।
'