किन्नर से प्यार और बेवफाई...खोजते हुए युवक के घर पहुंचकर मचाया बवाल, बोली- अब चलो मेरे साथ
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर. गोरखपुर के सहजनवां थाना क्षेत्र के बनकटिया के एक युवक से हरियाणा की रहने वाली किन्नर को प्रेम हो गया है। कमाने गया युवक चार महीने उसके साथ लिव इन में रहने के बाद घर चला आया है। इधर युवक की तलाश करते हुए किन्नर भी उसके घर पहुंच गई और साथ ले जाने के लिए जिद पर अड़ गई। मामला जब थाने पहुंचा तो पुलिस ने दोनों को समझाकर वापस भेज दिया।
सहजनवां थाना क्षेत्र के बनकटिया निवासी युवक हरियाणा के पानीपत में मजदूरी करता था। शादी नहीं होने के कारण हरियाणा में ही उसका एक किन्नर से प्रेम हो गया। दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे। इसकी भनक जब युवक के स्वजन को हुई तो वह उसे घर बुला लिए।
पांच दिन पहले घर आए युवक की तलाश में किन्नर अपने तीन अन्य किन्नर साथियों के साथ मंगलवार की शाम को युवक के घर पहुंच गई। इसके बाद युवक पर धोखा देने का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया। विवाद बढ़ता देख स्वजन ने युवक को साथ भेजने की बात कहते हुए उन्हें शांत कराया। रात को किन्नर युवक के घर रुक गए। सुबह होते ही युवक ने साथ जाने से मना कर दिया, जिससे नाराज किन्नर थाने पर पहुंच गए। लगभग दो घंटे तक चली पंचायत के बाद भी युवक किन्नर के साथ जाने को तैयार नहीं हुआ।
इसके बाद पुलिस ने किन्नर को हरियाणा में स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराने की सलाह देकर वापस भेज दिया। युवक भी स्वजन के साथ घर चला गया। सीओ गीडा अनुराग सिंह ने बताया कि मामला हरियाणा का है। सहजनवां पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाकर समझाने की कोशिश की है।