पैसेंजर ट्रेनों के नंबरों में होगा बदलाव, 1 जुलाई से पुराने नंबरों से चलेगी मेमू ट्रेन
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के दिलदारनगर रेलवे दानापुर मंडल से एक जुलाई से खुलने वाली पैसेंजर ट्रेनों के नंबर में बदलाव कर रहा है। कोविड से पहले जिस नंबर से पैसेंजर ट्रेन चल रही थीं। वह पुनः उसी नंबर पर चलेंगी। पैसेंजर ट्रेनों के आगे जीरो नंबर हट रहा है। जिसमें पटना-डीडीयू, बक्सर-डीडीयू, वाराणसी-पटना, आरा-बनारस, दिलदारनगर-डीडीयू, दिलदारनगर- ताड़ीघाट व गाजीपुर के बीच चलने वाली मेमू ट्रेनों के नंबरों में बदलाव किया गया है।
हाजीपुर जोन के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि दिलदारनगर से डीडीयू को चलने वाली 03641 व 42 परिवर्तित नंबर 53641 व 42 तथा दिलदारनगर से ताड़ीघाट के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन 03643/44 परिवर्तित नंबर 53643/44, दिलदारनगर से गाजीपुर सिटी पैसेंजर 03645/46 वाली ट्रेन परिवर्तित नंबर 53645/46, दिलदारनगर से ताड़ीघाट 03647/48 परिवर्ती नंबर 53467/48 से चलेगी। पटना से डीडीयू पैसेंजर 03203/04 अब 63225 व 63234, बक्सर से डीडीयू पैसेंजर 03207/08 अब 63235 व 63240 नंबर से चलेगी।
वाराणसी-पटना मेमू 03289 व 03298 नया नंबर 63233 व 63226 व डीडीयू पटना मेमू 03293/94 नया नंबर 63231 व 63264 से चलेगी। आरा बनारस मेमू पैसेंजर 03649/50 नया नंबर 63229/30 से चलेगी। हाजीपुर जोन के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि रेलवे बोर्ड के निर्देश पर कोविड से पूर्व वाले नंबरों से पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन एक जुलाई से होगा।