Today Breaking News

गाजीपुर में नाराज किशोरी ने फंदे झूलकर की आत्महत्या

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के नोनहरा थाना के कठवा मोड़ स्थित चकतहा गांव में मंगलवार की देर शाम एक किशोरी ने कमरे के छत में लगे हुक के सहारे फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली। 
बुधवार को पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चकतहा गांव निवासी रेखा बिंद (15) किसी बात को लेकर नाराज थी। वह कमरे में गई और छत में लगे हुक में फंदे पर झूल गई। कुछ देर बाद पहुंचे परिजन शोर मचाने लगे और उसे फंदे से उतारकर उपचार के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल लेकर आए। 
जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस संबंध में नोनहरा थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजन कुछ भी स्पष्ट नहीं बता पा रहे हैं। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
'