Today Breaking News

बलिया जिले में आम तोड़ने पर किशोर की पीटकर हत्या, पिता ने दर्ज कराया मुकदमा

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, बलिया. बलिया के रेवती रेलवे स्टेशन के समीप आम तोड़ रहे किशोर को आरोपियों ने पीटकर कर मार डाला। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर रविवार की देर रात सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की धर पकड़ में जुट गई।

मिली जानकारी के अनुसार रेवती कस्बा निवासी पंकज साहनी(17) पुत्र जगेश्वर साहनी अपने मुहल्ले के तीन दोस्तों संजय साहनी, दीपांकर साहनी तथा कुश साहनी के साथ रविवार को रेवती रेलवे स्टेशन पर गया था। स्टेशन के उत्तर साइड आम के पेड़ पर ढेला फेंक कर आम तोड़ रहा था। आरोप है कि दो लोग (नामजद) आये और पंकज पकड़ कर पिटाई करने लगा। पंकज को पिटता देख उसके तीनों साथी मौके से भाग गए। पिटाई से बेहोश होकर पंकज जमीन पर गिर पड़ा।

किसी व्यक्ति द्वारा बेहोश पंकज को बाइक से लाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। इस घटना की खबर मिलते ही अस्पताल परिसर में सैकड़ों लोगों की भीड़ लग गई। मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंचे थाना के एसओ रोहन राकेश सिंह, एसआई प्रभाकर शुक्ला ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम हेतु बलिया भेज दिया। घटना से आक्रोशित सैकड़ों महिलाओं द्वारा स्टेशन के समीप आरोपित के घर पहुंच कर हंगामा कर दिया।

मौके पर मौजूद पुलिस द्वारा किसी तरह समझा बुझाकर महिलाओं को शांत कर वापस घर भेज दिया गया। सीओ बैरिया मोहम्मद उस्मान ने कहा कि सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
'