Today Breaking News

जनरथ बसों की टिकट में हेराफेरी, परिवहन निगम के 3 कर्मचारियों के नाम आए सामने

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. लखनऊ में रोडवेज के एसी जनरथ बसों में 46 यात्रियों के साथ टिकट में हेराफेरी की गई। इसमें तीन लोगों के नाम सामने आए हैं। एआरएम की शुरुआती जांच में पाया गया कि पहले जारी टिकट में पहले कुछ और लिखा था। इसके बाद बीच रास्ते में कटिंग करके कुछ और लिख दिया गया। मामले में संविदा कंडक्टर के साथ तीन अन्य लोगों के नाम सामने आए हैं।
लखनऊ परिक्षेत्र के अवध डिपो में टिकटों के मूल्य में हेरीफेरी का मामला मई 2022 में हुआ था, इसकी जांच 10 मई 2024 को दोबारा कराई गई। जांच में संविदा कंडेक्टर कांतेश शर्मा, कर्मचारी शिवमूरत और एपी मौर्या से भी जवाब मांगा गया। लेकिन बस कंडक्टर कांतेश शर्मा को नोटिस जारी होने के बाद भी क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा रूट पर भेजा जा रहा था।

एमडी ने लिया मामले का संज्ञान
परिवहन निगम मुख्यालय एमडी मासूम अली सरवर ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। पीआरओ अजीत सिंह का कहना है कि मामला 2 साल पुराना है। दोबारा मुख्यालय स्तर से जांच कराकर दोषी पर कार्रवाई की जाएगी।
'