Today Breaking News

लखनऊ रूट पर ये 10 ट्रेनें रहेंगी प्रभावित, 1 जुलाई से पैसेंजर ट्रेन के टाइमिंग में होगा बदलाव

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. ऑटोमेटिक सिग्नलिंग संबधी काम के चलते दस ट्रेनें आज और कल प्रभावित रहेंगी। लखनऊ मंडल में स्पेशल ट्रेन में चलाई जा रही 13 ट्रेनें 1 जुलाई से पैसेंजर ट्रेन के रूप में चलाई जाएंगी। वहीं, रेलवे नदियों पर बने पुल पर ऑटोमैटिक वाटर लेवल मेजरिंग डिवाइस लगा रहा है।

रेलवे वाराणसी मंडल के गोरखपुर कैंट-भटनी, कुसम्ही-सरदार नगर-चौरी चौरा स्टेशनों के बीच ऑटोमेटिक सिग्नलिंग के कमीशनिंग का काम करेगा। नॉन इंटरलॉकिंग काम के चलते लखनऊ-बरौनी, राजधानी स्पेशल समेत 10 ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। इस दौरान 9 और 10 जून को ट्रेनें बदले मार्ग सीवान, कप्तानगंज, गोरखपुर कैंट के बीच आवागमन करेंगी, जबकि चार ट्रेनें कम दूरी से चलाई जाएगी।

गोरखपुर के बजाय भटनी से चलेंगी ट्रेनें

अहमदाबाद से 9 जून को 19489 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस गोरखपुर की जगह भटनी में यात्रा खत्म करेगी। इसी तरह गोरखपुर से 9-10 जून को 19490 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस गोरखपुर की जगह भटनी से चलेगी। लखनऊ जं. से 9 जून को 15008 कृषक एक्सप्रेस वाराणसी के बजाय गोरखपुर में यात्रा समाप्त करेगी। वाराणसी सिटी से 9-10 जून को 15007 कृषक एक्सप्रेस वाराणसी सिटी की जगह गोरखपुर से चलाई जाएंगी।

दो दिन गोरखपुर कैंट के रास्ते चलेंगी ये ट्रेन

लखनऊ जंक्शन से 9 जून को चलने वाली 15204 लखनऊ जंक्शन बरौनी एक्सप्रेस

दरभंगा से 9 जून को चलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल

नई दिल्ली से 9 व 10 जून को चलने वाली 02570 नई दिल्ली- दरभंगा स्पेशल

नई दिल्ली से 9 जून को चलने वाली 02564 नई दिल्ली-बरौनी स्पेशल

जयनगर से 10 जून को चलने वाली 14673 शहीद एक्सप्रेस

डिब्रूगढ़ से 9 जून को चलने वाली 15909 अवध-आसाम एक्सप्रेस

लालगढ़ से 9 जून को चलने वाली 15910 अवध-असम एक्सप्रेस

सहरसा से 10 जून को चलने वाली 12203 गरीब रथ एक्सप्रेस

नई दिल्ली से 10 जून को चलने वाली 12566 बिहार सम्पर्क क्रान्ति एक्सप्रेस

1 जुलाई से पैसेंजर ट्रेन के टाइमिंग में भी बदलाव

कोरोना के बाद पैसेंजर ट्रेनों के नंबर बदलकर स्पेशल नंबर जीरो लगा दिया गया, जिस ट्रेन के नंबर की शुरुआत जीरो से होती है, उसे स्पेशल ट्रेन माना जाता है। इनका किराया अधिक होता है। उत्तर रेलवे के लखनऊ, मुरादाबाद और अंबाला मंडल में भी करीब 119 स्पेशल ट्रेनें हैं। एक जुलाई से स्पेशल पैसेंजर ट्रेनों के नंबर बदलने के साथ टाइम टेबल में बदलाव और किराया भी कम होगा। ऐसे में लखनऊ से कानपुर स्पेशल पैसेंजर ट्रेन का किराया 45 है, जो घटकर 30 रुपए जाएगा।

पूर्वोत्तर रेलवे ने तैयार किए हैं बोल्डर

बारिश-बाढ़ से बचाव के लिए पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल में नकहा जंगल स्टेशन पर ऑन वील 12 वैगन बोल्डर, गोरखपुर में 4 वैगन मोटा बालू, गोंडा स्टेशन पर 20 वैगन बोल्डर और 12 वैगन मोटा बालू, मैलानी पर 15 वैगन बोल्डर, 10 वैगन मोटा बालू, नानपारा पर 10 वैगन बोल्डर और 10 वैगन मोटा बालू तैयार किया गया है। रेल लाइनों के 10 लोकेशनों पर मोबाइल पेट्रोलिंग होगी।

'