Today Breaking News

गाजीपुर डीएम का ग्रामसमाज की जमीनों पर कब्जा करने वाले भू-माफियाओं पर कार्रवाई के निर्देश

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने अफसरों की बैठक में परिवहन, वन विभाग, स्टाम्प, नगर पालिका, आडिट आपत्ति, चकबन्दी, व्यापार कर, विद्युत देय, आबकारी, अंश निर्धारण, मोटर देय, आईजीआरएस के सम्बन्ध में समीक्षा की। साथ ही ज़रुरी निर्देश दिए।
समीक्षा के दौरान मासिक लक्ष्य के सापेक्ष कम प्रगति वाले विभागों के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए वसूली में प्रगति लाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने चारागाह, खेल मैदान, तालाब ग्राम समाज की जमीनों पर कब्जा करने वाले भू-माफियाओं को चिह्नित करते हुए उनके विरूद्ध कार्रवाई का निर्देश दिया।

उन्होंने आईजीआरएस की समीक्षा के दौरान सख्त निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी शिकायत का निस्तारण निश्चित समयान्तराल में किया जाए अन्यथा निस्तारण न होने के कारण डिफाल्टर होने पर सम्बन्धित अधिकारी जिम्मेदार होंगे।

उन्होंने कम राजस्व वसूली वाले विभागों के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को योजनाबद्ध तरीके से लक्ष्य हासिल करने निर्देश दिया। कहा कि इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही एवं शिथिलता क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने स्पष्ट किया है कि जिन विभागीय अधिकारियों के द्वारा अपने राजस्व लक्ष्यों की प्राप्ति नहीं की जाएगी। उनके विरुद्ध कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी। जिसकी जिम्मेदारी स्वयं संबंधित विभागीय अधिकारी की होगी। इस दौरान बैठक में अपर जिलाधिकारी वि/रा, मुख्य राजस्व अधिकारी, समस्त उपजिलाधिकारी, तहसीलदार एवं सम्बन्धित अधिकारी एवं पटल सहायक उपस्थित रहे।
'