Today Breaking News

इस रूट पर ट्रेनें निरस्त कर रेलवे ने बढ़ाई टेंशन, लंबे रूट की ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेट

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. लोकसभा चुनाव के बाद रेलवे ने दोहरीकरण, विस्तारीकरण और इलेक्ट्रिफिकेशन समेत निर्माण कार्यों की रफ्तार बढ़ा दी है। विकास कार्यों की गाड़ी पटरी पर आते ही कई रेल गाड़ियां कुछ दिन पटरी पर नहीं चलेगी। रेलवे ने मार्ग परिवर्तन, शार्ट टर्मिनेशन, शार्ट ओरिजिनेशन, री-शिड्यूलिंग एवं नियंत्रण का टाइम टेबल जारी किया है।
पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के भटनी-औंड़िहार खंड के कीड़िहरापुर, बेलथरा रोड स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के दौरान प्री-नॉन इंटरलॉकिंग एवं नॉन इंटरलॉकिंग की जाएगी। इसके अलावा रेल संरक्षा आयुक्त के निरीक्षण के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण किया है।

NER पीआरओ के अनुसार वाराणसी, गोरखपुर और यूपी की तरफ चलने वाली कई गाड़ियों को कैंसिल किया गया है। गोरखपुर स्टेशन पर ऐप्रन अनुरक्षण कार्य के परिप्रेक्ष्य में कई गाड़ियों को शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन किया गया है। ऐसे में यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वह शेड्यूल चेक करने के बाद ही बुकिंग करें।

27 जून तक वाराणसी से गोरखपुर नहीं जाएंगी ये ट्रेनें

वाराणसी सिटी से 15130 वाराणसी सिटी-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। गोरखपुर से 15129 गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। वाराणसी से 01748 वाराणसी-भटनी अनारक्षित और भटनी से चलने वाली 01747 भटनी-वाराणसी सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

वाराणसी से 15104 वाराणसी-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। गोरखपुर से चलने वाली 15103 गोरखपुर-वाराणसी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। प्रयागराज रामबाग से 26 जून तक 12538 प्रयागराज रामबाग-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। मुजफ्फरपुर से 12537 मुजफ्फरपुर-प्रयागराज रामबाग एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

25-26 जून को इन ट्रेनों का शार्ट टर्मिनेशन

- लखनऊ जं. से 15008 लखनऊ जं.-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस वाराणसी सिटी के स्थान पर गोरखपुर में यात्रा समाप्त करेगी। गोरखपुर-वाराणसी सिटी के मध्य निरस्त रहेगी।

- वाराणसी सिटी से 15007 वाराणसी सिटी-लखनऊ जं. एक्सप्रेस वाराणसी सिटी के स्थान पर गोरखपुर से चलाई जायेगी। ट्रेन वाराणसी सिटी-गोरखपुर के मध्य निरस्त रहेगी।

- गोरखपुर से 19092 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस गोरखपुर से 120 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी।

- गोरखपुर से 15004 गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज एक्सप्रेस गोरखपुर से 90 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी।

- वाराणसी सिटी से 05148 वाराणसी सिटी-भटनी अनारक्षित विशेष गाड़ी वाराणसी सिटी से 100 मिनट रि-शिड्यूल होगी।

- गोरखपुर से 15050 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस गोरखपुर से 60 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी।

07 जुलाई तक गोरखपुर की ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त

गोरखपुर से 7 जुलाई तक चलने वाली 15131 गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। वाराणसी सिटी से 15132 वाराणसी सिटी-गोरखपुर-एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। गोरखपुर से चलने वाली 05131 गोरखपुर-बहराइच विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी, वहीं बहराइच से 7 जुलाई तक चलने वाली 05132 बहराइच-गोरखपुर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन गाड़ियों की लिस्ट और शेड्यूल
  • ऐशबाग से 6 जुलाई तक चलने वाली 15070 ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर नकहा जंगल स्टेशन पर 23.22 बजे यात्रा समाप्त करेगी।
  • गोरखपुर से 7 जुलाई तक चलने वाली 15069 गोरखपुर- ऐशबाग एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर नकहा जंगल स्टेशन से 04:00 बजे चलाई जाएगी।
  • नौतनवा से 7 जुलाई तक चलने वाली 05378 नौतनवा- गोरखपुर अनारक्षित डेमू गाड़ी नौतनवा के स्थान पर नकहा जंगल स्टेशन पर यात्रा समाप्त करेगी।
  • गोरखपुर से 7 जुलाई तक चलने वाली 05033 गोरखपुर-बढ़नी अनारक्षित डेमू गाड़ी गोरखपुर के स्थान पर नकहा जंगल स्टेशन से चलाई जाएगी।
  • हैदराबाद से 5 जुलाई को चलने वाली 02575 हैदराबाद-गोरखपुर विशेष गाड़ी गोरखपुर के स्थान पर गोमतीनगर स्टेशन पर 01:26 बजे पहुंचेगी।

रीमॉडलिंग के चलते इन ट्रेनों का बदला रूट

- सीतामढ़ी से 27 जून तक चलने वाली 14005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग छपरा-भटनी-मऊ के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-फेफना-मऊ के रास्ते चलाई जायेगी। यह गाड़ी एकमा, चैनवा, दुरौंधा, सीवान, जीरादेई, मैरवा, भाटपार रानी, भटनी, सलेमपुर, लार रोड एवं बेलथरा रोड स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।

- आनन्द विहार टर्मिनल से 26 जून को चलने वाली 14006 आनन्द विहार टर्मिनल-सीतामढ़ी एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मऊ-भटनी-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मऊ-फेफना-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी। गाड़ी बेलथरा रोड, लार रोड, सलेमपुर, भटनी, भाटपार रानी, मैरवा, जीरादेई, सीवान, दुरौंधा, चैनवा एवं एकमा स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।

- गोरखपुर से 22 जून को चलने वाली 15050 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग भटनी-मऊ-इन्दारा-फेफना-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग भटनी-सीवान-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी। गाड़ी सलेमपुर, बेलथरा रोड, मऊ, इन्दारा, रसड़ा, बलिया एवं सुरेमनपुर स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।

- कोलकाता से 26 जून को चलने वाली 15049 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग छपरा-फेफना-इन्दारा-मऊ-भटनी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-सीवान-भटनी के रास्ते चलाई जायेगी। सुरेमनपुर, बलिया, रसड़ा, इन्दारा, मऊ, बेलथरा रोड एवं सलेमपुर स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।

- अहमदाबाद से 26 जून को चलने वाली 19489 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग वाराणसी जं.-मऊ-भटनी-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी जं.-शाहगंज-अयोध्या कैंट-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी। ट्रेन मऊ, भटनी एवं देवरिया सदर स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।

- दुर्ग से 26 जून को चलने वाली 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग वाराणसी जं.-मऊ-भटनी-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी जं.-शाहगंज-अयोध्या कैंट-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी। ट्रेन को मऊ, बेलथरा रोड, सलेमपुर, भटनी एवं देवरिया सदर स्टेशनों पर नहीं रोका जाएगा।

- छपरा से 27 जून, 2024 को चलने वाली 11060 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग छपरा-भटनी-मऊ के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-फेफना-मऊ के रास्ते चलाई जायेगी। गाड़ी सीवान, मैरवा, भटनी, सलेमपुर एवं बेलथरा रोड स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।

प्रयागराज रामबाग स्टेशन पर कामकाज के चलते नहीं रुकेगी ट्रेनें

पूर्वोत्तर रेलवे के पीआरओ अशोक कुमार ने बताया कि रेलवे प्रशासन ने परिचालनिक सुगमता के लिए प्रयागराज रामबाग स्टेशन के लाइन संख्या 4 एवं 6 पर काम शुरू किया है। इसके लिए 23 जून से 5 अगस्त 45 दिनों तक मेगा ब्लॉक लिया गया है। अब ब्लॉक के दौरान रेलवे की इंजीयरिंग टीम काम करेगी और 05 अगस्त तक कई गाड़ियों का प्रयागराज रामबाग स्टेशन पर ठहराव निरस्त रहेगा।

5 अगस्त तक प्रयागराज रामबाग स्टेशन पर इन ट्रेनों का ठहराव रहेगा निरस्त

- 11062 जयनगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस

- 14006 आनन्द विहार टर्मिनल-सीतामढ़ी एक्सप्रेस

- 22132 बनारस-पुणे एक्सप्रेस

- 15559 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस

- 11034 दरभंगा-पुणे एक्सप्रेस

- 15004 गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज एक्सप्रेस

- 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर एक्सप्रेस

- 12791 सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस

- 11033 पुणे-दरभंगा एक्सप्रेस

- 22131 पुणे-बनारस एक्सप्रेस

- 14005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार एक्सप्रेस

- 19422 पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस

- 12792 दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस

- 15560 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस

- 19421 अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस

- 15003 अनवरगंज-गोरखपुर एक्सप्रेस

- 22669 एर्णाकुलम-पटना एक्सप्रेस
'