Today Breaking News

गाजीपुर में बिजली विभाग की छापेमारी से मचा हड़कंप, 15 बकायेदारों का काटा कनेक्शन

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में भीषण गर्मी के बीच बिजली की खपत भी चरम पर चल रही है। ओवरलोड के चलते जगह-जगह तार टूटने और ट्रांसफॉर्मर जलने के मामले सामने आ रहे है। फाल्ट के चलते विद्युत आपूर्ति भी प्रभावित हो जा रही है। ऐसे में बिजली विभाग अवैध रूप से विद्युत उपभोग करने वालों के खिलाफ अभियान चला रहा है।
इसी क्रम में सदर कोतवाली क्षेत्र के खोवा मंडी इलाके में बिजली विभाग की औचक छापेमारी से हड़कंप मच गया। बिजली विभाग के आते ही पूरे खोवा मंडी इलाके में सन्नाटा पसर गया। एक के बाद एक दुकानों का शटर गिरने लगे।

शहर एसडीओ सुधीर कुमार ने बताया कि इस इलाके में ज्यादा बकायेदार हैं। जिसके वजह से बकायेदार उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काट कर पैसा जमा कराया जा रहा है।जिससे विभाग का रेवेन्यू बढ़ सके।

सदर एसडीओ ने बताया कि अब तक खोवा मंडी इलाके के 15 कामर्शियल उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काट दिया गया है। जिन उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा गया है। अगर वह बिना सूचना के कनेक्शन जोड़ते हैं, तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
'