Today Breaking News

सिपाही के हत्या के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, मऊ. मऊ के घोसी कोतवाली क्षेत्र के कुड़हनी गांव में बीते 6 जून की रात सिपाही संदीप सिंह के हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बरामदे में सोते समय हथौड़ी से प्रहार कर निर्मम हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने आरोपी दिलीप सिंह को मंगलवार को घोसी बस स्टैंड से गिरफ्तार किया।
हत्या का आरोपी हत्या के बाद से ही फरार चल रहा था। जिसे लेकर पुलिस हत्या की घटना के बाद से ही आरोपी की तलाश में जगह जगह दबिश दे रही थी। मामले में मृतक की माता आशा देवी द्वारा हत्या के आरोपी अपने छोटे पुत्र दिलीप सिंह के खिलाफ घोसी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया था। 

जिसे लेकर कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिसकर्मी अवनीश यादव,सदरे आलम द्वारा घोसी नगर क्षेत्र स्थित बस स्टैंड से आरोपी दिलीप को गिरफ्तार कर लिया गया। जब आरोपी हत्या के बाद कही भागने की फिराक में घोसी में खड़ा था। कोतवाली पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया।
'