Today Breaking News

यात्रीगण...पैसेंजर ट्रेनों के शेड्यूल में बदलाव, अब 1 जनवरी से चलेगी; देखें लिस्ट

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. लखनऊ मंडल में पैसेंजर ट्रेन चलाने के शेड्यूल में रेलवे ने बदलाव कर दिया है। 1 जुलाई से मंडल में 38 विशेष ट्रेनों को पैसेंजर ट्रेन के रूप में चलाना था, लेकिन रेलवे अब इन ट्रेनों को विशेष ट्रेन के रूप में ही चलाएगी। रेलवे बोर्ड ने इस आदेश पर फिलहाल रोक लगा दी है। अब इन ट्रेनों को 1 जुलाई की जगह 1 जनवरी 2025 से पैसेंजर ट्रेन के रूप में चलाया जाएगा। इन ट्रेनों से अयोध्या, कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज, हरदोई, लखनऊ और उन्नाव सहित अन्य स्टेशनों पर आने जाने वाले लोगों को सुविधा मिलेगी। ये सभी पैसेंजर ट्रेन कोरोना के दौरान बंद हुई थी।
सभी स्पेशल ट्रेन पैसेंजर ट्रेन के रूप में चलेंगी
लखनऊ मंडल, मुरादाबाद और अंबाला मंडल मिलाकर 119 स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही।वहीं, जिस ट्रेन के नंबर की शुरुआत जीरो से होती है, उसे स्पेशल ट्रेन माना जाता है। इनका किराया साधारण ट्रेन की तुलना में ज्यादा भी होता है। एक जुलाई से ट्रेनों का नंबर बदलेगा। इससे किराया भी घटेगा।

फरक्का ट्रेन का भी नंबर बदला
फरक्का एक्सप्रेस का नंबर 1 जुलाई से बदल जाएगा। बालुरघाट-बठिंडा फरक्का एक्सप्रेस का पुराना नंबर 13413/13483 था। नया नंबर 15733/15743 होगा। बालुरघाट फरक्का एक्सप्रेस का पुराना नंबर 13414/13484 नया नंबर 15734/15744 होगा।

रेलवे ने 5 जुलाई तक निरस्त की है 16 ट्रेन
लखनऊ से चलने वाली 16 ट्रेनों को रेलवे ने निरस्त कर दिया है। इसके पहले पूर्वोत्तर रेलवे ने 36 ट्रेनें निरस्त की थी। 5 जुलाई तक गोंडा में तीसरी लाइन बिछाने के बाद इंटरलॉकिंग का काम होगा। इसकी वजह से फिर 16 ट्रेन निरस्त हुई हैं। यात्री ट्रेनों के बारे में रेलवे के हेल्पलाइन नंबर 139 पर फोन कर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

यह ट्रेनें 5 जुलाई तक हुई हैं निरस्त
ट्रेन नंबर 12529/12530 लखनऊ जंक्शन-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस 1,2 और 03 जुलाई
ट्रेन नंबर 12531/12532 गोरखपुर-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस दोनों ओर 1 से 4 जुलाई
ट्रेन नंबर 15114 छपरा कचहरी-गोमती नगर 30 जून से 4 जुलाई
ट्रेन नंबर 15113 गोमती नगर-छपरा कचहरी 1 से 5 जुलाई
ट्रेन नंबर 22424 अमृतसर-गोरखपुर एक्सप्रेस 30 जून को
ट्रेन नंबर 22423 गोरखपुर-अमृतसर एक्सप्रेस 01 जुलाई को
ट्रेन नंबर 15081/15082 नकहा जंगल-गोमती नगर 04 जुलाई
ट्रेन नंबर 15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस 1 से 4 जुलाई
ट्रेन नंबर 15212 अमृतसर-दरभंगा 2 से 5 जुलाई
ट्रेन नंबर 15070 ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस 1 से 3 जुलाई
ट्रेन नंबर 15069 गोरखपुर से ऐशबाग 2 से 4 जुलाई
ट्रेन नंबर 14618 अमृतसर-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस 1 से 4 जुलाई
ट्रेन नंबर 14617 पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर एक्सप्रेस 2 से 5 जुलाई
'