1 जुलाई से लखनऊ, वाराणसी और प्रयागराज सहित इन रूट पर चलेगी पैसेंजर ट्रेन, 50 फीसद कम होगा किराया
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. लखनऊ मंडल में पैसेंजर ट्रेनें फिर से चलाई जाएंगी। इससे अयोध्या, कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज, हरदोई, लखनऊ और उन्नाव सहित अन्य जगहों पर आवाजाही करने वाले लोगों को सुविधा मिलेगी। कोरोना में बंद होने के बाद पैसेंजर ट्रेन फिर से चलाई जा रही।
कोरोना के बाद इन ट्रेनों का नंबर बदलकर स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाया जा रहा था, जिसे फिर से पैसेंजर ट्रेन बना दिया गया हैं। वहीं, 38 पैसेंजर और मेमू ट्रेन चलने से किराए में भी 50 फीसद से अधिक की कमी देखने को मिलेगी। 1 जुलाई से यह ट्रेनें चलाई जाएंगी।
पहले जानिए कौन सी 38 ट्रेन अब पैसेंजर और मेमू के रूप में चलेंगी
उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल सभी स्पेशल ट्रेनें अब पुराने नंबरों से पैसेंजर ट्रेनें के रूप में चलाएगी। लखनऊ मंडल, मुरादाबाद और अंबाला मंडल मिलाकर 119 ट्रेनें स्पेशल से अब पैसेंजर के रूप में चलेंगी, जिस ट्रेन के नंबर की शुरुआत जीरो से होती है, उसे स्पेशल ट्रेन माना जाता है। इनका किराया साधारण ट्रेन की तुलना में ज्यादा भी होता है। एक जुलाई से ट्रेनों का नंबर बदलेगा। इससे किराया भी घटेगा।
फरक्का ट्रेन का भी नंबर बदला
फरक्का एक्सप्रेस का नंबर भी 1 जुलाई से बदल जाएगा। बालुरघाट-बठिंडा फरक्का एक्सप्रेस का पुराना नंबर 13413/13483 था। नया नंबर 15733/15743 होगा। बालुरघाट फरक्का एक्सप्रेस का पुराना नंबर 13414/13484 नया नंबर 15734/15744 होगा।
1 जुलाई से शून्य की जगह विशेष ट्रेनें पहले के नंबर से चलेंगी। नियमित नंबर से चलने पर इनका किराया भी करीब 50 प्रतिशत तक सस्ता हो गया है। अभी शून्य नंबर वाली ट्रेनों के यात्रियों से जनरल श्रेणी में एक्सप्रेस ट्रेन का किराया वसूला जा रहा है।
इतना हो सकता है नया किराया
लखनऊ से आवाजाही करने पर 1 जुलाई से संभावित किराया
स्थान, पहले किराया, नया किराया
कानपुर, 45, 20
रायबरेली, 45, 20
हरदोई, 50, 25
उन्नाव, 45, 20
बाराबंकी, 30, 10
फैजाबाद, 60, 30