बड़बोले ओमप्रकाश राजभर न घोसी उपचुनाव जिता पाए न बेटे अरविंद को...नहीं बचा पाई अपनी सीट
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, मऊ. लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम ने सबको चौंका दिया है। एनडीए को 290 सीटें मिली हैं, तो वहीं इंडिया गठबंधन को 235 सीटें मिली हैं। अन्य ने 18 सीटें हासिल की हैं। उत्तर प्रदेश की जनता ने एनडीए को सबसे बड़ा झटका दिया है। यूपी की 80 लोकसभा सीटों में से बीजेपी और उसकी सहयोगियों को 36 सीटें मिली हैं। इंडिया गठबंधन को 43 सीटें मिली हैं। यूपी की नगीना एकमात्र सीट रही है, जिस पर आजाद समाज पार्टी के चंद्रशेखर आजाद ने जीत दर्ज की है। बसपा का इस बार खाता नहीं खुला है। बीजेपी की सहयोगी पार्टी सुभासपा अपनी एकमात्र सीट घोसी नहीं बचा पाई है।
घोसी लोकसभा सीट से ओम प्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर हार गए हैं। उनको कांग्रेस के राजीव राय ने हराया है। अपने बड़बोले बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले ओम प्रकाश राजभर घोसी लोकसभा सीट पर जीत का दावा कर रहे थे, लेकिन उनके दावे की हवा निकल गई। इससे पहले भी ओम प्रकाश राजभर घोसी उपचुनाव में बीजेपी के दारा सिंह चौहान को सपा के सुधाकर सिंह ने हराया था।
ओम प्रकाश राजभर अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। फिर चाहे पूर्वांचल को अलग राज्य बनाने वाला बयान या फिर कार्यकर्ताओं को गले में पीला गमछा डालकर थाने में जाने वाला बयान हो। पूर्वांचल की राजनीति को साधने के लिए बीजेपी ने ओम प्रकाश राजभर को जरूर पार्टी में ले लिया, लेकिन बीजेपी को उसका फायदा दोनों चुनावों में नहीं मिला है। घोसी उपचुनाव हारने के बाद अब घोसी लोकसभा चुनाव भी बीजेपी हार गई है, जबकि यहां पर राजभर वोटरों की संख्या ठीकठाक है। बेटे अरविंद राजभर की हार के बाद अब ओम प्रकाश के भविष्य पर संकट आ सकता है। हालांकि, ओम प्रकाश राजभर पाला बदलने में माहिर खिलाड़ी हैं।