Today Breaking News

भक्तों की राह होगी और आसान...काशी महाकाल एक्सप्रेस में अब जनरल टिकट पर भी कर सकेंगे यात्रा

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम,  प्रयागराज. साधारण कोच में यात्रा करने वाले व बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन जाने वाले भक्तों के अच्छी खबर है। अब वह काशी महाकाल एक्सप्रेस में साधारण टिकट लेकर भी यात्रा कर सकेंगे। आम यात्रियों के लिए इस ट्रेन में साधारण श्रेणी के चार कोच जोड़ दिए गए हैं।
यह ट्रेन प्रयागराज के रास्ते उज्जैन आवागमन करती है। इसका ठहराव जंक्शन पर होता है। 16 कोच की इस ट्रेन में चार साधारण कोच बढ़ने से अब इसमें कोच की संख्या 20 हो गई है। इसमें पहले स्लीपर, थर्ड एसी और एसी द्वितीय का ही कोच होता था। जिससे केवल आरक्षित टिकट वाले यात्री ही यात्रा कर पाते थे।

पिछले सप्ताह ही रेलवे बोर्ड ने सभी ट्रेनों में साधारण कोच की संख्या बढ़ाए जाने की सूचना जारी की थी, उसी क्रम में महाकाल एक्सप्रेस से इसकी शुरूआत कर दी गई है। लखनऊ मंडल की वाणिज्य रेल प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए काशी महाकाल एक्सप्रेस में चार अतिरिक्त कोच लगा दिए गए हैं। मंगलवार से लखनऊ से इसकी शुरूआत की गई है। काशी महाकाल एक्सप्रेस का संचालन पहले आईआरसीटीसी द्वारा होता था लेकिन अब यह जोनल रेलवे चलाती है।

प्रत्येक रविवार को अपराह्न सवा तीन बजे वाराणसी से चलेगी, शाम 5.25 बजे प्रयागराज जंक्शन, सोमवार को सुबह 7.05 बजे उज्जैन व 9.05 बजे इंदौर पहुंचेगी। वापसी में प्रत्येक सोमवार को इंदौर से सुबह 10.15 बजे चलेगी, सवा 11 बजे उज्जैन पहुंचेगी। संत हिरदाराम नगर, बीना, झांसी, उरई, गोविंदपुरी, फतेहपुर के रास्ते रात साढ़े 12 बजे प्रयागराज व मंगलवार को भोर में सवा तीन बजे वाराणसी पहुंचेगी।
'