Today Breaking News

आज होने वाली NEET-PG की प्रवेश परीक्षा स्थगित, नई एग्जाम डेट का ऐलान जल्द

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. रविवार यानी आज को होने वाली NEET-PG प्रवेश परीक्षा स्थगित कर दी गई है। इस एग्जाम की नई तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से यह जानकारी दी गई है। बयान में कहा गया, 'कुछ प्रतियोगी परीक्षाओं में अनियमितताओं के आरोप लगे हैं। हालिया घटनाओं को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह फैसला लिया है। मेडिकल के लिए राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित एनईईटी-पीजी प्रवेश परीक्षा की प्रक्रियाओं का गहन मूल्यांकन करने का निर्णय लिया है।'
हेल्थ मिनिस्ट्री की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया, 'यह कदम एहतियात के तौर उठाया गया है। कल यानी 23 जून, 2024 को होने वाली NEET-PG प्रवेश परीक्षा को स्थगित करने का फैसला लिया गया है। इस परीक्षा की नई तारीख जल्द से जल्द जारी कर दी जाएगी। इस निर्णय से छात्रों को होने वाली असुविधा के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय गंभीरता से खेद व्यक्त करता है। हालांकि, यह फैसला छात्रों के सर्वोत्तम हित में है। साथ ही, परीक्षा प्रक्रिया की पवित्रता बनाए रखने के लिए यह जरूरी था।'
दूसरी ओर, प्रतियोगी परीक्षाओं नीट और यूजीसी-नेट में कथित अनियमितताओं को लेकर बड़े पैमाने पर विवाद खड़ा हुआ है। इस बीच, राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) के महानिदेशक सुबोध सिंह को शनिवार को पद से हटा दिया गया। इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि सिंह को अगले आदेश तक कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (DOPT) में 'अनिवार्य प्रतीक्षा' में रखा गया है।
भारत व्यापार संवर्धन संगठन (ITPO) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक प्रदीप सिंह खरोला को नियमित नियुक्ति किए जाने तक परीक्षा एजेंसी के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। एक अधिकारी ने कहा, ‘एनटीए महानिदेशक को कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग में अनिवार्य प्रतीक्षा में रखा गया है। प्रदीप सिंह खरोला को अगले आदेश तक एनटीए महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।’
'