Today Breaking News

सांसद मनोज तिवारी ने श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में टेका माथा, बीजेपी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. भोजपुरी अभिनेता और उत्तर पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने शनिवार को काशी विश्वनाथ मंदिर में माथा टेका। उन्होंने गर्भगृह में बाबा का अभिषेक किया और विधि विधान से पूजा अर्चना की। बाबा का आशीर्वाद लेकर कॉरिडोर का भ्रमण किया। परिसर में तस्वीरें खिंचवाई और लोगों से मुलाकात की।
मनोज तिवारी ने दर्शन पूजन के बाद कहा कि काशी विश्वनाथ को अपनी जीत समर्पित करता हूं, इससे पहले मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन करके दिल्ली लौट रहा हूं। बाबा सबको यथोचित प्रसाद दें। मनोज तिवारी को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर परिसर में देख वहां दर्शन करने आए लोगों में काफी उत्साह नजर आया। युवा उनके साथ सेल्फी लेने की होड़ में लग गए।
दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी का बाबतपुर एयरपोर्ट पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। डॉ.अशोक राय ने एयरपोर्ट पर उनको अंगवस्त्रम व पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत एवं अभिनन्दन किया। वीआईपी लाउंज में धीरेन्द्र पांडेय, गुड्डू महराज, सुरेन्द्र मौर्या, अमित, अतुल सिंह, प्रभुनाथ राय शामिल रहे।
'