कार में AC चलाकर सोए युवक की गई जान, जरा-सी लापरवाही से लगा बैठा मौत को गले
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजियाबाद. गाजियाबाद के इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र की प्रह्लादगढ़ी लाल बत्ती पर खड़ी कार (कैब) में सोमवार सुबह चालक का शव मिला। फोन नहीं उठाने पर जीपीएस की लोकेशन के आधार पर मालिक मौके पर पहुंचा तो चालक घटना की जानकारी हुई।
चालक रविवार रात में कार का एसी चलाकर सोया था। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। स्वजन को जानकारी दे दी है। सोमवार सुबह करीब नौ बजे इंदिरापुरम कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि प्रह्लादगढ़ी लालबत्ती के पास वैगनआर कार में सीट पर चालक का शव पड़ा है। पुलिस मौके पर पहुंची और खिड़की का शीशा तोड़कर कार का लॉक खोला।
इसके बाद चालक को पास के निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक चालक की पहचान मूलरूप से रूरी पारा जिला हमीरपुर, हाल पता साहिबाबाद गांव का कल्लू दूबे है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस जांच में सामने आया है कि रविवार रात 11 बजे लाल बत्ती के पास कार खड़ी करके एसी चलाया था। अंदेशा है कि कैब में पेट्रोल खत्म हो गया तो कार बंद हो गई और दम घुटने से उसकी मौत हो गई होगी।
पुलिस के मुताबिक टीला मोड़ थाना क्षेत्र के कृष्णा विहार का अंमब्रेश कुमार कार के मालिक हैं। कल्लू उनकी एक साल से कार चलाता था। रात से वह लगातार फोन कर रहे थे। उसने फोन नहीं उठाया। उन्होंने जीपीएस से लोकेशन ली और मौके पर पहुंचे। देखा चालक की सीट पर पड़ा हुआ था। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। कुछ समय पहले वह कार लेकर पहाड़ी इलाके में गया था। वहां भी एसी चलाकर सो गया था।
कार में सीट पर चालक का शव मिला है। पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने पर मौत के सही कारण का पता चल सकेगा। स्वजन को जानकारी दे दी है। -निमिष पाटिल, पुलिस उपायुक्त, ट्रांस हिंडन।