गाजीपुर में ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के दिलदारनगर रेलवे फाटक के पूरब में रविवार की सुबह डाउन लाइन में ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची दिलदारनगर जीआरपी शव को कब्जे में लेकर मृतक की शिनाख्त में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि दिलदारनगर स्थानी स्टेशन के पूरब में रविवार की सुबह डाउन लाइन में थ्रू ट्रेन की चपेट में आने से लगभग 35 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई। स्टेशन मास्टर की सूचना पर मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने सव को कब्जे में लेकर शिनाख्त में जुड़ गई लेकिन लाख कोशिश के बाद भी नाम पता मालूम नहीं हो सका। इस संबंध में जीआरपी चौकी प्रभारी हरिशंकर ने बताया कि मृतक के पास से एक मोबाइल फोन मिला है।
पहचान के लिए मोबाइल फोन की तस्दीक में जीआरपी पुलिस जुटी है। मृतक की पहचान उसके कपड़ा और मोबाइल से किया गया लेकिन कोई पहना नहीं हुआ। मृतक की शरीर क्षत विक्षत हो गया था। जीआरपी आवश्यक लिखा पड़ी करने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।