Today Breaking News

अरे ये क्या! बनारस जा रहे यात्रियों को लखनऊ में ही छोड़कर उड़ गया IndiGo का विमान, भड़क उठे यात्री

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. लखनऊ एयरपोर्ट पर देहरादून से वाराणसी जाने वाले 18 यात्री उस समय हैरान रह गए जब उन्‍हें पता चला कि उनकी फ्लाइट उनके बिना रवाना हो गई। इन यात्रियों ने जमकर हंगामा किया। ये सभी यात्री रिफंड की मांग कर रहे थे। जब इसका वीडियो वायरल हुआ तो इसकी चर्चा हुई। यह घटना मंगलवार की बताई जा रही है।
देहरादून के इन यात्रियों को वाराणसी जाना था। इसके लिए ये 18 लोग इंडिगो की फ्लाइट से लखनऊ आए थे। यहां से वाराणसी के लिए इनकी कनेक्टिंग फ्लाइट थी। लेकिन यह फ्लाइट लखनऊ लगभग डेढ़ घंटे देरी से पहुंची।

जब यात्री वाराणसी की अगली फ्लाइट की जानकारी लेने लगे तो उन्‍हें पता चला कि उसने अपने तय समय पर उड़ान भर ली। इस पर यात्री भड़क गए। इंडिगो स्‍टाफ से उनकी बहस के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं। इसमें वे यह कहते हुए देखे जा सकते हैं कि इसमें उनकी क्‍या गलती है। यात्री अपना रिफंड भी मांग रहे हैं लेकिन इंडिगो का स्‍टाफ इस पर स्‍पष्‍ट तौर पर कुछ नहीं कह रहे हैं।

बातचीत में एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने बताया, यह घटना मंगलवार शाम की है। दो फ्लाइट थीं। एक देहरादून से लखनऊ और दूसरी दिल्ली से लखनऊ होते हुए वाराणसी जा रही थी। 18 पैसेंजर देहरादून वाली फ्लाइट से लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे थे। उन पैसेंजर को दिल्ली से लखनऊ होते हुए वाराणसी जा रही फ़्लाइट से वाराणसी जाना था। लेकिन देहरादून वाली फ्लाइट एक घंटा के करीब लेट हो गई थी। वहीं, दिल्ली से लखनऊ होते हुए वाराणसी जाने वाली फ्लाइट अपने निर्धारित समय से निकल गई थी। जिसके कारण पैसेंजर की फ्लाइट छूट गई थी। हालांकि बाद में इंडिगो ने उन यात्रियों में से कुछ को दूसरी फ्लाइट से और जिन्हें जल्दी थी उन्हें सड़क मार्ग से अपने खर्चे पर भिजवा दिया है।
'