Today Breaking News

गाजीपुर में गिरी आकाशीय बिजली; फीडर का ट्राली ब्लास्ट, 4300 विद्युत उपभोक्ता प्रभावित

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के दिलदारनगर में तेज बारिश और आकाशीय बिजली से गुरुवार को सेवराई तहसील के दिलदारनगर उपकेंद्र के पचोखर फीडर का ट्राली ब्लास्ट कर गया। जिससे इस फीडर के लगभग 4300 उपभोक्ताओं के सामने इस गर्मी में भीषण विद्युत संकट आ गया है।
अवर अभियंता तपस कुमार ने बताया कि तेज बारिश में आकाशीय करंट दिलदारनगर उपकेंद्र के कंट्रोल रूम पर गिर गया। जिसके कारण पचोखर फीडर का कंट्रोलर बॉक्स अचानक ब्लास्ट हो गया। संयोग अच्छा रहा कि ड्यूटी में तैनात कुछ लोगो को हल्का करंट का झटका लगा। फिलहाल विद्युत कर्मी सुरक्षित हैं। वहीं पचोखर फीडर की ट्राली में आग लगने से ट्राली पूरी तरह जल गई।

उन्होंने बताया कि सभी स्टाफ के अथक प्रयास से किसी तरह सप्लाई चालू कर दिया गया है। फिलहाल काम चल रहा है, जल्द ही ट्राली का मरम्मत कराकर पचोखर फीडर के उपभोक्ताओं की विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। जब तक काम पूरा नहीं हो जाता है, तब तक इस फीडर के उपभोक्ता शांति और धैर्य बनाए रखें।
'