Today Breaking News

होली, दीपावली, दशहरा व छठ पर्वों पर जून 2025 तक के लिए स्पेशल ट्रेनों का टाइम टेबल जारी, देखें लिस्ट

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. होली, दीपावली, दशहरा और छठ आदि महत्वपूर्ण पर्वों पर स्पेशल ट्रेन चलाने के लिए अब दूसरे रेलवे से अनुमति नहीं लेनी पड़ेगी। बीते दिनों आईआरटीटीसी की बैठक में स्पेशल ट्रेनों को टाइम टेबल में शामिल करने के निर्णय पर बोर्ड की मुहर लग गई है। इसके साथ ही बोर्ड ने एनईआर समेत सभी रेलवे से चलने वाली स्पेशल ट्रेनों की सूची जारी कर दी है।
ट्रेन नम्बर के साथ ही टाइमिंग और तिथि भी निर्धारित कर दी गई है। आगामी जुलाई में बनने वाले नए टाइम टेबल में इसे भी शामिल कर लिया जाएगा। फिलहाल गोरखपुर से पांच स्पेशल ट्रेनों को मंजूरी दी गई है। इनमें गोरखपुर से बांद्रा, छपरा से पनवेल, गोरखपुर से दिल्ली, गोरखपुर से अमृतसर और छपरा-आनंद विहार शामिल है। 

दरअसल, होली-दिवाली, दशहरा, छठ आदि त्योहारों और गर्मी की छुट्टियों में स्पेशल ट्रेनों का शेड्यूल जारी करने से पहले अन्य रेलवे से सहमति लेनी पड़ती है। उसमें सप्ताह भर का समय लग जाता है। बोर्ड से मंजूरी मिलने के बाद अब डिमांड के अनुरूप पूर्व निर्धारित समय और तारीख के अनुसार स्पेशल ट्रेनें चला दी जाएंगी। इससे समय की भी बचत होगी।

स्पेशल ट्रेनों का शेड्यूल
1 अक्तूबर 2024 से 30 नवम्बर 2024 तक 
7 मार्च 2025 से 30 मार्च 2025 तक
01 अप्रैल 2025 से 30 जून 2025 तक

ये ट्रेनें टाइम टेबल में शामिल होंगी
गोरखपुर से बांद्रा     प्रत्येक शुक्रवार
गोरखपुर से दिल्ली   प्रत्येक गुरुवार
छपरा-आनंद विहार  सोमवार, मंगलवार और गुरुवार
छपरा-अमृतसर      शुक्रवार
छपरा-पनवेल        गुरुवार
'