Today Breaking News

गाजीपुर में 10वीं और 12वीं के मेधावी 21 छात्र-छात्राओं का किया गया सम्मान

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में यूपी बोर्ड, सीबीएस सी बोर्ड, आई सी एस सी बोर्ड, मदरसा बोर्ड व संस्कृत बोर्ड के कक्षा 10 और 12वीं के मेधावी छात्र/छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिला कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी, जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, नगरपालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल मौजूद रही।

इस दौरान लखनऊ में सीएम योगी के चल रहे कार्यक्रम के लाइव प्रसारण के दौरान जनपद के 4 विकास खंडों मे स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय सादात, जखनियॉ, मरदह में छात्रावास व कासिमाबाद मे एकेडमिक एवं छात्रावास भवन का लोकार्पण किया गया। इसके अलावा बेसिक शिक्षा विभाग गाजीपुर के अधीन संचालित परिषदीय विद्यालयों मे आधार सत्यापित लाभान्वित छात्रसंख्या 1,48,936 छात्र/छात्राओ को प्रथम चरण में डी बी टी के माध्यम से उनके माता-पिता और अभिभावकों के खाते में धनराशि रूपए 1200 का हस्तांतरण बटन दबाकर किया गया।

इसी क्रम मे जनपद गाजीपुर के कलेक्ट्रेट सभागार मे आयोजित मेधावी छात्र-छात्राओ के सम्मान कार्यक्रम मे कुल 21 मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। सम्मान किए जाने वाले छात्र-छाआत्रों में कक्षा 10 के 10 विद्यार्थी व कक्षा 12 के 10 विद्यार्थी सम्मिलित हैं। जिसमें 6 छात्र-छात्राओ को राज्य स्तर व शेष को जनपदस्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

'