GRP जवानों ने रेलकर्मी को पीटा, 2 निलंबित, CO मामले की कर रहे जांच
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, बलिया. बलिया के सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन पर मंगलवार की रात डयूटी पर तैनात रेलकर्मी की जीआरपी के दो जवानों ने पिटाई कर दी। इसकी खबर लगते ही रेलकर्मी कार्रवाई की मांग को लेकर लामबंद हो गए।
सहायक स्टेशन मास्टर की शिकायत पर रेल विभाग के आलाधिकारी रात में ही सुरेमनपुर पहुंचे। जांच पड़ताल के बाद दोनों जवानों को निलंबित कर दिया। रेलकर्मी की पिटाई करने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन पर मंगलवार की रात करीब 12 बजे छपरा से बलिया की तरफ मालगाड़ी जा रही थी। कांटे वाले मनोज कुमार ऑल राइट सिंगल (सिंगनल एक्सचेंज) के लिए प्लेटफार्म नंबर दो पर गए थे।
प्लेटफार्म पर तैनात जीआरपी के हेड कांस्टेबल हरिशंकर सिंह व हेड कांस्टेबल हृदेश कुमार का रेलकर्मी मनोज कुमार से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। रेलकर्मी ने बताया कि दोनों जवान नशे में थे। बिना किसी कारण पिटाई की। सहायक स्टेशन मास्टर दीपक सिंह बचाने का प्रयास किया, लेकिन जवान पीटते रहे।
स्टेशन मास्टर ने शिकायत पंजिका में घटना दर्ज कर उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत कराया। मौके पर आरपीएफ प्रभारी बीके सिंह, जीआरपी प्रभारी सुभाष यादव व ट्रैफिक प्रभारी संजय सिंह, स्टेशन डायरेक्टर छपरा राजेश प्रसाद, स्टेशन इंचार्ज टीएन यादव आदी पहुंचे। जांच पड़ताल के बाद उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। वहीं, इस घटना को लेकर रेलकर्मचारी यूनियन आरोपी जवानों पर कार्रवाई की मांग को लेकर अड़ गए।