सात जुलाई तक निरस्त रहेगी वाराणसी सिटी-गोरखपुर एक्सप्रेस, कई ट्रेनों का बदला रूट
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर. गोरखपुर जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या सात पर निर्माण कार्य के चलते ब्लाक लिया जाएगा। इसके चलते गोरखपुर-वाराणसी सिटी सहित चार ट्रेनें विभिन्न तिथियों में निरस्त रहेंगी। आठ ट्रेनें मार्ग में रोककर चलाई जाएंगी। इसके अलावा
वाराणसी मंडल के भटनी-औंड़िहार खंड के कीड़िहरापुर-बेल्थरा रोड स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के भी कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। कई ट्रेनें निरस्त रहेंगी। कुछ का मार्ग बदलेगा तो कुछ नियंत्रित होकर चलाई जाएंगी। यह जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने दी।
निरस्त रहने वाली प्रमुख ट्रेनें
- 23 जून से 07 जुलाई तक चलने वाली 15131 गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस।
- 22 जून से 06 जुलाई तक चलने वाली 15132 वाराणसी सिटी- गोरखपुर-एक्सप्रेस।
- 23 जून से 07 जुलाई तक चलने वाली 05131 गोरखपुर-बहराइच स्पेशल।
- 23 जून से 07 जुलाई तक चलने वाली 05132 बहराइच-गोरखपुर स्पेशल।
- 21 से 27 जून तक चलने वाली 15130 वाराणसी सिटी-गोरखपुर एक्सप्रेस।
- 21 से 27 जून तक चलने वाली 15129 गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस।
- 21 से 27 जून तक चलने वाली 01748 बनारस-भटनी पैसेंजर स्पेशल।
- 21 से 27 जून तक चलने वाली 01747 भटनी-वाराणसी सिटी पैसेंजर स्पेशल।
- 26 और 27 जून को चलने वाली 15104 बनारस-गोरखपुर एक्सप्रेस।
- 26 और 27 जून को चलने वाली 15103 गोरखपुर-बनारस एक्सप्रेस।
- 26 जून को चलने वाली 12537 मुजफ्फरपुर-प्रयागराज रामबाग एक्सप्रेस।
रास्ते में रुककर चलने वाली ट्रेनें
- 22 जून से 06 जुलाई तक चलने वाली 15070 ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस नकहा जंगल स्टेशन पर रुक जाएगी। 23 जून से 07 जुलाई तक चलने वाली 15069 गोरखपुर-ऐशबाग एक्सप्रेस नकहा जंगल स्टेशन से सुबह 04:00 बजे से चलेगी।
- 27 जून से 07 जुलाई तक चलने वाली 05378 नौतनवा-गोरखपुर पैसेंजर नकहा जंगल स्टेशन पर रुक जाएगी। 23 जून से 07 जुलाई तक चलने वाली 05033 गोरखपुर-बढ़नी पैसेंजर नकहा जंगल स्टेशन से चलेगी।
- पांच जुलाई को चलने वाली 02575 हैदराबाद-गोरखपुर स्पेशल गोमतीनगर स्टेशन पर रुक जाएगी। 07 जुलाई को चलने वाली 02576 गोरखपुर-हैदराबाद स्पेशल गोमतीनगर से दोपहर 12:53 बजे चलेगी।
- 22 जून से 06 जुलाई तक चलने वाली 01027 दादर-गोरखपुर स्पेशल मऊ स्टेशन पर रुक जाएगी। 24 जून से 08 जुलाई तक चलने वाली 01028 गोरखपुर-दादर स्पेशल मऊ स्टेशन से शाम 05:00 बजे से चलाई जाएगी।
- 25 एवं 26 जून को चलने वाली 15008 लखनऊ जं.-वाराणसी सिटी कृषक एक्सप्रेस गोरखपुर में ही रुक जाएगी। 26 एवं 27 जून को चलने वाली 15007 वाराणसी सिटी-लखनऊ जं. एक्सप्रेस कृषक एक्सप्रेस गोरखपुर से चलाई जाएगी।
मार्ग बदलकर चलने वाली कुछ ट्रेनें
- 21, 22, 25, 26 एवं 27 जून को चलने वाली 14005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस छपरा-फेफना-मऊ के रास्ते।
- 26 जून को चलने वाली 14006 आनन्द विहार टर्मिनल-सीतामढ़ी एक्सप्रेस मऊ-फेफना-छपरा के रास्ते चलेगी।
- 22 जून को चलने वाली 15050 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस भटनी-सीवान-छपरा के रास्ते चलेगी।
- 26 जून को चलने वाली 15049 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस छपरा-सीवान-भटनी के रास्ते चलेगी।
- 26 जून को चलने वाली 19489 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस वाराणसी जं.-शाहगंज-अयोध्या कैंट-गोरखपुर के रास्ते चलेगी।
- 26 जून को चलने वाली 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस वाराणसी जं.-शाहगंज-अयोध्या कैंट-गोरखपुर के रास्ते चलेगी।
विलंबित होने वाली कुछ ट्रेनें
- 25 जून को चलने वाली 19092 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 120 मिनट।
- 25 जून को चलने वाली 15004 गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज चौरी चौरा 90 मिनट।
- 22 जून को चलने वाली 15050 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस 60 मिनट।