Today Breaking News

गाजीपुर की लड़कियों ने नेशनल किक बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में मारी बाजी, जिले का नाम किया रोशन

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के दिलदारनगर क्षेत्र के फूल्ली गांव निवासी अमित गुप्ता आलमगंज निवासी शिखा यादव, काजल यादव ने नेशनल किक बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। सिलीगुड़ी वेस्ट बंगाल में आयोजित जूनियर नेशनल किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश से कुल 36 खिलाड़ियों ने भाग लिया था। जिसमें सभी खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए 15 गोल्ड, 9 सिल्वर और 12 ब्रॉन्ज मेडल के साथ पूरे भारत में तीसरा स्थान रहा।

गाजीपुर से तीन खिलाड़ियों ने प्रतिभा किया। जिसमें आलमगंज निवासी शिखा यादव ने 60 किलो भार में गोल्ड मेडल और काजल यादव 48 किलो भार में गोल्ड मेडल जीता। साथ ही फुल्ली गांव निवासी अमृता गुप्ता ने 67 किलो भार में गोल्ड मेडल जीतकर गाजीपुर का मान बढ़ाया। खिलाड़ियों के इस उपलब्धि की खबर प्राप्त होते ही पूर्व प्रधान आलमगंज पप्पू यादव, कैप्टन सुब्बा यादव, कैप्टन विजय शंकर यादव इत्यादि ने खिलाड़ियों को बधाई दी।

किक बॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष डॉ. सैय्यद जुबेर रफत रिज़वी, जनरल सेक्रेटरी अरविन्द शेरेवलिया, कोषाध्यक्ष सुशील कौशिक, ज्वाइंट सेक्रेटरी निलेश कुमार यादव ने पुरे टीम को बधाई और शुभकामनाएं दी।

उत्तर प्रदेश की पूरी टीम कोच निलेश कुमार यादव, शुभम निर्वाल, सलाम खान, रेफरी व ततामी हेड सोनू सैनी रेफरी उदयवीर सभी के देख रेख में गई थी। पहली बार उत्तर प्रदेश टीम पूरे भारत मे तीसरा स्थान प्राप्त किया। खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों के तरफ से पूरे उत्तर प्रदेश के विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएं मिल रही है।

शिखा यादव, काजल यादव व अमृता गुप्ता अपने गांव फुल्ली के कृष्णा फाइट क्लब में पिछले 2 साल से प्रैक्टिस कर रही है, और अपने दमदार प्रदर्शन से लगातार क्षेत्र का नाम रोशन कर रही हैं। कोच निजामुद्दीन राइनी ने बताया की चांदनी गुप्ता बहुत ही अनुशासित, लगनशील एवं मेहनती खिलाड़ी हैं। उत्तर प्रदेश की पूरी टीम किक बॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के सचिव अरविंद सेरवालिया और उत्तर प्रदेश के सहसचिव निलेश कुमार यादव के देख रेख में गई थी। जिसमें उत्तर प्रदेश ने शानदार प्रदर्शन किया।
'