Today Breaking News

शादी का झांसा देकर युवती से एक साल तक बनाया शारीरिक संबंध, दोनों एक ही गांव के

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, बलिया. बलिया के बैरिया थाना क्षेत्र के बैरिया चौकी क्षेत्र के एक गांव में दलित समुदाय के 19 वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। बताया जा रहा है कि उसी गांव के स्वजातीय युवक द्वारा शादी का झांसा देकर पिछले एक वर्ष से लगातार शारीरिक संबंध बनाकर शारीरिक शोषण किया गया।
गुरुवार को शादी से इनकार कर देने पर पीड़ित युवती की मां ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला बैरिया थाने में दर्ज कराया है। पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने बिना समय गवाएं आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी। 
पुलिस ने अंततः आरोपी को सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन के पास से उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह ट्रेन से बच बचाकर बिहार भगाने के फिराक में था।एसएचओ धर्मवीर सिंह ने बताया कि आरोपी को जेल भेज दिया गया है। वहीं पीड़ित युवती को महिला आरक्षी और परिजनों की अभिरक्षा में बयान और चिकित्सीय परीक्षण के लिए बलिया भेजा गया है।
'