Today Breaking News

गाजीपुर में अंडर 16 क्रिकेट प्रतियोगिता में आजमगढ़ ने बलिया को 107 रन से हराया

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में चल रहे अंडर 16 क्रिकेट प्रतियोगिता का चौथा मैच बलिया और आजमगढ़ के बीच खेला गया। मैच स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय में खेला जा रहा है। आजमगढ़ की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और आदित्य कांत यादव के नाबाद 38 रन, मयंक पटेल के 33 तथा सौरभ श्रीवास्ताव के 24 रनों के बदौलत निर्धारित 45 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 185 रनों का स्कोर खड़ा किया। बलिया की तरफ से अभिषेक विश्वकर्मा एवं सत्यजीत सिंह ने 2-2 विकेट लिए।
186 रनों का पीछा करने उतरी बलिया की टीम मैच के 30वें ओवर के अंतिम गेंद पर मात्र 78 रनों पर सिमट गई। बलिया के तरफ अमित कुमार ने सर्वाधिक 28 एवं आरिफ रजा ने 25 रनों का योगदान दिया। आजमगढ़ की तरफ से गेंदबाजी करते हुए पंकज पासवान ने सर्वाधिक 5 विकेट तथा युवराज यादव ने 3 विकेट लिए।

सम्पूर्ण ट्रायल मैच के दौरान उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन से अधिकृत चयनकर्ता ब्रिजेन्द्र सिंह, अंपायर अखिलेश त्रिपाठी तथा सतीश पाण्डेय एवं भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बी.सी.सी.आई.) पैनल के स्कोरर अनिरुद्ध प्रताप सिंह मैदान पर उपस्थित थे।

इस अवसर पर गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शाश्वत सिंह बताया कि अंडर-16 अंतर जनपदीय ट्रायल मैच श्रृंखला का अंतिम मैच कल बलिया और गाजीपुर के बीच खेला जायेगा।

आज के मैच में संजीव कुमार सिंह, अध्यक्ष शाश्वत सिंह, उपाध्यक्ष बरुन कुमार अग्रवाल व कोषाध्यक्ष अजय सर्राफ के अतिरिक्त, विनय कुमार सिंह, मो० आरिफ, वैभव सिंह, विनीता सिंह, मकबूल गौहरी, रोहित जयसवाल, नरेन्द्र कुमार, पारस यादव, ज्ञानशील त्रिपाठी, सकील एवं क्यूरेटर शहशाह खान सहित कई लोग मौजूद रहे।
'