Today Breaking News

गाजीपुर की बेटी कृति ने बढ़ाया जिले का मान, 15वीं एशियन वॉलीबॉल चैंपियनशिप में बनाई जगह

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. बेटियां कहां बेटों से हुनर में कम हैं। इस कहावत को सही साबित किया है, गाजीपुर के गहमर क्षेत्र के करहिया गांव निवासी कृति तिवारी ने, जिनकी 15वीं एशियन चैंपियनशिप में शामिल होने पर क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है।
स्वामी विवेकानंद स्पोर्ट अकादमी की कृति तिवारी का चयन राष्ट्रीय वॉलीबॉल टीम अंडर 18 में हुआ है। जो 15वीं एशियन चैंपियनशिप के लिए थाईलैंड रवाना हो गई हैं। 16 जून से 24 जून तक चलने वाले इस प्रतियोगिता में कृति तिवारी भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। कृति तिवारी के इस उपलब्धि से क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है।

स्वामी विवेकानंद कॉन्वेंट स्कूल के कोच देव कुमार सिंह ने बताया कि इससे पहले कीर्ति तिवारी स्टेट चैंपियनशिप में रह चुकी है। इनका चयन "खेलो इंडिया खेलो" में भी हुआ था। ग्रामीण क्षेत्र की इस बच्ची का एशियन चैंपियनशिप में शामिल होने पर परिजनों सहित क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है।
'