Today Breaking News

गाजीपुर प्रशासन ने अवैध खनन पर कसा शिकंजा, 4 ट्रैक्टर ट्रॉली को किया सीज

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के कासिमाबाद कोतवाली पुलिस ने अवैध खनन में युक्त चार ट्रैक्टर-ट्रॉली पर लदे मिट्टी को ब्रह्म स्थान मोड़ से पकड़ कर सीज कर दिया। अवैध खनन में लिप्त चार ट्रैक्टर-ट्रॉली को सीज करने की कार्रवाई से अवैध खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र में सड़क की गलियों सहित मुख्य मार्ग पर अवैध खनन में युक्त ट्रैक्टर ट्रॉली चालक दिन हो या रात हो फर्राटा भर रहे थे। जिससे लोगों का जीना दुश्वार हो गया था। दुर्घटनाओं का भय बना रहता था। जिसकी आए दिन पुलिस विभाग को शिकायत मिल रही थी। कासिमाबाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राम सजन नागर ने तत्परता दिखाते हुए मुहम्मदाबाद रोड ब्रह्म स्थान मोड़ के पास चार ट्रैक्टर ट्रॉली पर अवैध मिट्टी लदे वाहन को पकड़कर कार्रवाई किया है। जिससे अवैध खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है।

कासिमाबाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राम सजन नागर से बताया कि आए दिन अवैध मिट्टी खनन की शिकायतें मिल रही थी। जिस पर तत्परता दिखाते हुए चार ट्रैक्टर-ट्रॉली पर अवैध मिट्टी लदा पाया गया है। जिसे सीज करने की कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कहीं भी जेसीबी द्वारा अवैध मिट्टी खनन करने की शिकायत या खनन करते पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
'