Today Breaking News

मुफ्त राशन पाते रहना चाहते हैं तो तुरंत करा लें यह काम, शुरू हो रहा अभियान

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. राशन कार्डधारक अगर मुफ्त राशन पाना चाहते हैं तो ये आपके लिए काम की खबर हो सकती है। राशनकार्ड धारकों की ई-केवाईसी 21 जून से शुरू होगी। इस अभियान के दौरान राशनकार्ड में दर्ज सभी सदस्यों (यूनिटों) की ई-केवाईसी की जाएगी। ई-केवाईसी करने की जिम्मेदारी कोटेदारों को सौंपी गई है। 21 जून से ई-केवाईसी अभियान शुरू होगा।
डीएसओ विजय प्रताप सिंह ने बताया कि इस दौरान राशन का वितरण 25 जून तक जारी रहेगा। अंत्योदय और पात्र गृहस्थी के सभी राशनकार्ड में दर्ज प्रत्येक सदस्य की ई-केवाईसी होगी। इसके लिए कोटेदारों को ट्रेनिंग दी जा चुकी है। ई-केवाईसी से मृतकों के नाम हटाने और अपात्र कार्डधारकों की छंटनी करने में आसानी होगी। इसके साथ ही कार्ड में दर्ज सभी सदस्यों का सत्यापन भी हो जाएगा। 
खाद्य एवं रसद आपूर्ति विभाग की ओर की जारी किए गए निर्देश में कहा गया है कि सभी राशनकार्ड धारकों को ई-केवाईसी कराना जरूरी है। अगर ई-केवाईसी नहीं कराई तो राशन कार्ड से नाम हटा दिया जाएगा। इसके साथ ही राशन भी नहीं मिलेगा।  राशन कार्ड में जितने भी सदस्य होंगे, सभी की ई-केवाईसी होगी।
'