गाजीपुर के दिलदारनगर बकरा मंडी में 1 लाख 20 हजार में बिका जोड़ा बकरा
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के दिलदारनगर में बकरीद को लेकर रविवार को मंडी में मेले का आयोजन हुआ। इसमें बकरे के खरीदारी करने के लिए काफी भीड़ लगी रही। इस मेले में बिहार सहित पूर्वांचल के लोगों ने जमकर खरीदारी की। इस मेले में 1 लाख 20 हजार जोड़ा से लेकर से 40 हजार जोड़ा तक बकरों कि खरीद हुए।
बकरा मेला के संचालक दीपक कुमार ने बताया कि रविवार के अलावा अगले शनिवार, रविवार को मंडी लगेगी क्योंकि बकरीद का आखिरी मेला रहेगा। कुर्बानी का त्यौहार इस वर्ष 17 जुन को एहतराम व अकीदत के साथ मनाया जाएगा। मेले में कई नस्ल के बेकरे आए हुए है। बकरे कि कीमत अधिक होने के बावजूद लोगो ने बढ़ चढ़ कर अपने हैसियत के मुताबिक बकरे कि खरीदारी कुर्बानी के लिए किए।
त्योहार को लेकर बाजारों में काफी चहल पहल है। भीड़ को देखते हुए स्थानीय पुलिस बाजार में पुलिस तैनात रही। सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम रहे।