Today Breaking News

पूर्वांचल के इस जिले में लगे भूकंप के झटके, 3.9 रही तीव्रता

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, सोनभद्र. सोनभद्र में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रविवार को दोपहर 3.49 बजे आए भूकंप की तीव्रता 3.9 रही। भूकंप का केंद्र बिंदु चुर्क और मारकुंडी के मध्य धरती की सतह से दस किलोमीटर नीचे था।
जिला आपदा विशेषज्ञ पवन शुक्ला ने बताया कि भूकंप के कारण जिले में जान-माल की कोई क्षति नहीं हुई है। सोनभद्र भूकंप के लिहाज से सुरक्षित जोन में है। भूकंप के न तो झटके महसूस हुए और न किसी प्रकार की क्षति की सूचना है।

बीएचयू के भू-भौतिकी विभाग के अध्यक्ष प्रो. ज्ञान प्रकाश सिंह ने बताया कि सोनभद्र में भूकंप आया था, इसकी रिपोर्ट पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय को भेजी गई है। भूकंप पर विज्ञानी अध्ययन करेंगे, इसके बाद ही प्रकरण में कुछ कहा जा सकता है।
'