Today Breaking News

पूर्वांचल में आज सुबह धूल भरी आंधी के साथ हुई बारिश

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. नौतपा के नौवें दिन पूर्वांचल में आज धूल भरी आंधी चल रही है। वहीं जौनपुर सहित कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है। वाराणसी में आसमान को काले बादलों ने घेर रखा है। हवा 50 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से बह रही है। बारिश वाला पूरा मौसम बना हुआ है। रह-रह कर बिजली भी चमक रही है। महीने भर की प्रचंड गर्मी के बाद आज काशी का मौसम थोड़ा सुहाना हुआ है। तापमान 4-5 डिग्री नीचे गिर गया है। हर दिन सुबह 6 बजे तक पारा 29 डिग्री सेल्सियस तक रहता था जो कि आज 23 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है।

मौसम विज्ञान विभाग ने आंधी और बारिश को लेकर एक अलर्ट भी जारी किया है। मीरजापुर और सोनभद्र को छोड़कर, ईस्ट यूपी के सभी 8 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। वाराणसी में 5 से 15 मिलीमीटर बारिश होने की उम्मीद है। 61 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से हवा चलने का अनुमान है। आधी के साथ बिजली भी चमकेगी। वाराणसी के अलावा, चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर, मऊ, बलिया और आजमगढ़ में भी आंधी और बारिश होने की उम्मीद है। साथ ही, मौसम विज्ञान विभाग ने आज भी पूर्वांचल के सभी 10 जिलों में हीट वेव का यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

आज मिर्जापुर में बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। यहां पर हीट वेव का भी असर हो सकता है। उसके बाद आंधी और बिजली चमकने के संग तेज बारिश भी हो सकती है। वहीं, सोनभद्र में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। ईस्ट यूपी के बाकी के 8 जिलों में हीट वेव का यलो अलर्ट दिया गया है।

'