Today Breaking News

गाजीपुर पहुंचे दानापुर मंडल के DRM, स्टेशन अधीक्षक से ली समस्याओं की जानकारी

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के दिलदारनगर में दानापुर मंडल के डीआरएम बुधवार को स्पेशल ट्रेन से मंडल के विभागीय अधिकारियों संग स्टेशन के अप लूप लाइन में पहुंचे। स्टेशन अधीक्षक नफीस अहमद खां को स्पेशल ट्रेन में बुलाया और समस्याओं के बारे में जानकारी ली।

इस मौके पर स्टेशन अधीक्षक ने ड्रेनेज की समस्या से अवगत कराया। बताया कि प्लेटफॉर्म सहित रेलवे कॉलोनी में जलनिकासी की कोई व्यवस्था नहीं है। बारिश होने पर रेलवे ट्रैक सहित स्टेशन परिसर पूरी तरह डूब जाएगा। डीआरएम ने इंजीनयरिंग विभाग के मंडल अभियंता तृतीय को निर्देश दिया कि वाटर ड्रेनेज सिस्टम को लेकर प्लानिंग कर बारिश से पहले इसकी व्यवस्था करें। वहीं रेल फाटक गेट के पास लाइन में चेक रेल को बदलने का भी निर्देश दिया।

बता दें कि पहले डीआरएम के स्टेशन निरीक्षण का कार्यक्रम था। इसको लेकर अधिकारी और कर्मचारी पूरी तरह सक्रिय रहे। स्टेशन और सरकुलेटिंग एरिया में साफ-सफाई की व्यवस्था पूरी तरह थी।लेकिन डीआरएम स्टेशन पर नहीं उतरे। स्पेशल से डीडीयू की ओर रवाना हो गए।
'