Today Breaking News

ड्राइविंग लाइसेंस के नए नियम लागू...ऐसे घर बैठे करें अप्लाई, सस्ते में फटाफट बनेगा लाइसेंस

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस यानी RTO के चक्कर लगाने पड़ते हैं। साथ ही आरटीओ ऑफिस में काफी भीड़ रहती है, जिससे ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए काफी दिक्कत होती है। इसके अलावा काफी वक्त और पैसा लगता है। हालांकि अब ड्राइविंग लाइसेंस के नियमों में बदलाव कर दिया गया है। नए नियम 1 जून 2024 से लागू हो गए हैं। नए नियम के तहत ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आरटीओ ऑफिस जाने की ज्यादा जरूरत नहीं है।
ड्राइविंग लाइसेंस का टेस्ट प्राइवेट ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर पर दिया जा सकता है। इसके लिए आरटीओ जाने की जरूरत नहीं है। मतलब प्राइवेट ट्रेनिंग स्कूल पर टेस्ट देकर और ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई करके काफी साहूलियत हो जाएगी।
नए नियम के लागू होने के बाद लोगों का वक्त बचेगा। साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस जल्द बनकर तैयार हो जाएगा। इसके अलावा DL बनवाने के लिए आपको थर्ड पार्टी व्यक्ति की जरूरत नहीं होगी। ऐसा देखा जाता है कि DL बनवाने में काफी करप्शन होता है, जिसे दूर करने के लिए सरकार नए नियम लेकर आई है। ऐसे में आप बिना घूस दिए सस्ते में ड्राइविंग लाइसेंस बनवा पाएंगे।

ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई
सबसे पहले आपको https://sarathi.parivahan.gov.in/ वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
इसके बाद आपको अपना राज्य सेलेक्ट करना होगा।
इसके बाद New Driving Licence को Driving Licence मेन्यू से सेलेक्ट करना होगा।
फिर आपको अपने लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस का नंबर दर्ज करना होगा। साथ ही डेट ऑफ बर्थ डालनी होगी।
इसके बाद आपको एप्लीकेसन फॉर्म फिल करना होगा।
फिर Next बटन पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद RTO विजिट करना होगा, जहां आपको ओरिजिनल डॉक्यूमेंट और फी स्लिप देनी होगी।
इसके बाद आप प्राइवेट ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर पर टेस्ट देकर ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकते हैं।

लगेगा तगड़ा जुर्माना
बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाने पर 2000 रुपये का जुर्माना देना होगा। साथ ही अगर नाबालिग वाहन चलाते पाया जाता है, तो उसे 25 हजार रुपये जुर्माना देना होगा। साथ ही माता-पिता का कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा वाहन का रजिस्ट्रेशन सर्टिफेट कैंसिल कर दिया जाएगा।

'