Today Breaking News

ड्यूटी पूरी हो गई तो मालगाड़ी को बीच रास्ते छोड़ घर चले गए ड्राइवर और गार्ड, घंटों तक फंसी रही मेन लाइन

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, उन्‍नाव. यूपी के उन्‍नाव से अनोखा मामला सामने आया है। यहां ड्राइवर की ड्यूटी पूरी हो गई तो वह बीच रेल लाइन मालगाड़ी छोड़कर चलता बना। उसके साथ ट्रेन का गार्ड भी चला गया। इसकी वजह से बुधवार सुबह सात बजे से दोपहर दो बजे तक डाउन मेन लाइन बाधित रही। 
इसके बाद दूसरे ड्राइवर और गार्ड आए तब जाकर मालगााड़ी रायबरेली की ओर रवाना किया गया। करीब सात घंटे तक मालगाड़ी खड़ी रहने से कानपुर से लखनऊ जाने वाली शताब्‍दी, झांसी इंटरसिटी समेत 15 ट्रेनों को लूप लाइन से गुजारा गया।
बताया जा रहा है कि कानपुर से रायबरेली जा रही मालगाड़ी उन्‍नाव के गंगाघाट रेलवे स्‍टेशन पहुंची। सिग्‍नल न मिलने के कारण मालगाड़ी को मेन लाइन पर रोक दिया गया। कुछ देर बाद ट्रेन के ड्राइवर और गार्ड स्‍टेशन मास्‍टर के पास पहुंचे। दोनों ने अपनी ड्यूटी पूरी होने की बात कही और मेमो देकर मालगाड़ी मेन लाइन पर खड़ी कर चले गए। इसके बाद पोर्टरों ने मालगाड़ी के पहियों को जंजीरों से जकड़ कर लकड़ी के टुकड़े लगा दिए ताकि ट्रेन इधर-उधर न सरके।
मेन लाइन पर मालगाड़ी सात घंटे तक खड़ी रही। इसकी वजह से शताब्‍दी एक्‍सप्रेस, जम्‍मूतवी, चित्रकूट, झांसी इंटरसिटी, मेमू ट्रेनें, पनवेल एक्‍सप्रेस समेत 15 ट्रेनों को लूप लाइन से पास कराया गया। इस दौरान ट्रेनों की रफ्तार भी काफी कम रखी गई।
'