Today Breaking News

गाजीपुर से होकर जाने वाली कई ट्रेनें निरस्त, कई ट्रेनों मार्ग परिवर्तित

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में रेलवे प्रशासन द्वारा वाराणसी मंडल के भटनी-औंड़िहार खंड के कीड़िहरापुर-बेलथरा रोड स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य चल रहा है। जिसके चलते प्री-नान इंटरलॉकिंग एवं नान इंटरलॉकिंग का कार्य होना है। रेल संरक्षा आयुक्त के निरीक्षण के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन, रि-शिड्यूलिंग किया गया है।
वाराणसी सिटी से 21 से 27 जून तक चलने वाली 15130 वाराणसी सिटी-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। गोरखपुर से 21 से 27 जून तक चलने वाली 15129 गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। बनारस से 21 से 27 जून तक चलने वाली 01748 बनारस-भटनी अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

भटनी से 21 से 27 जून, 2024 तक चलने वाली 01747 भटनी-वाराणसी सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी। बनारस से 26 एवं 27 जून को चलने वाली 15104 बनारस-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। गोरखपुर से 26 एवं 27 जून को चलने वाली 15103 गोरखपुर-बनारस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

प्रयागराज रामबाग से 26 जून को चलने वाली 12538 प्रयागराज रामबाग-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। मुजफ्फरपुर से 26 जून को चलने वाली 12537 मुजफ्फरपुर-प्रयागराज रामबाग एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। इसके अलावा की गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन, रि-शिड्यूलिंग किया गया है।
'