Today Breaking News

यात्रीगण...नई समय सारिणी के अनुसार चलेगी दिल्ली और गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, यहां देखें पूरा शेड्यूल

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, प्रयागराज. रेलवे की नई समय सारिणी एक जुलाई से लागू होगी। प्रयागराज से गुजरने वाली गोरखपुर व वाराणसी-नई दिल्ली वंदे भारत समेत कई ट्रेनों पर इसका प्रभाव पड़ेगा। कुछ ट्रेनों की गति बढ़ेगी, कुछ ट्रेन अब नए समय पर चलेगी।
इससे गंतव्य तक पहुंचने में समय भी कम लगेगा। उत्तर मध्य रेलवे की लगभग 35 ट्रेनों के समय में परिवर्तन होगा। 15 से अधिक ट्रेनों के ठहराव की अवधि में बढ़ेगी, जबकि लगभग 40 ट्रेनों के प्रायोगिक ठहराव को भी समय सारिणी में जगह मिलेगी।

जिन ट्रेनों में बदलाव की संभावना है उसमें बलिया- प्रयागराज रामबाग मेमू, एलटीटी-छपरा एक्सप्रेस, सरयू एक्सप्रेस, मनवार संगम एक्सप्रेस, श्रद्धासेतु एक्सप्रेस, योगनरी ऋषिकेश, बनारस-नई दिल्ली एक्सप्रेस, प्रयागराज-ग्वालियरएक्सप्रेस आदि ट्रेनें शामिल हैं।

यह बदलाव 30 जून की रात 12 बजे से लागू होगा। वर्तमान समय सारिणी जिसकी वैधता 30 सितंबर तक थी, अब वह 30 जून तक ही रहेगी। बीते कुछ सालों (2016) से एक अक्टूबर से नया टाइम टेबल रेलवे लागू करता रहा है। लेकिन वर्तमान वर्ष से पूर्व व्यवस्था को लागू किया जा रहा है।

समय सारिणी (टाइम टेबल) में नई ट्रेनें, ट्रेनों का बदला समय, नए ठहराव, ट्रेनों की स्पीड बढ़ने से लगने वाला कम समय आदि होता है। इसे सिस्टम में फीड किया जा रहा है। लोको पायलटों, ट्रेन मैनेजर, स्टेशन मास्टर, यातायात निरीक्षक और यात्रियों के लिए समय सारिणी की छपाई की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।

प्रयागराज जंक्शन, कानपुर, आगरा कैंट, झांसी, प्रयागराज छिवकी, मथुरा, ग्वालियर, अलीगढ़ आने वाली ट्रेनों के समय में पांच से 30 मिनट तक का अंतर आएगा।
  • वाराणसी-नई दिल्ली व प्रयागराज-गोरखपुर वंदे भारत नई समय सारिणी के अनुरूप चलेगी।
  • सूबेदारगंज स्टेशन में शिफ्ट हुई संगम एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनों का पुन: समय तय होगा।
  • अक्टूबर 2023 से जून 2023 तक शुरू हुई सभी नई ट्रेनों को समय सारिणी में जगह मिलेगी।
'