ये ऐसा कैसा जश्न! बकरी पर भाजपा नेता का फोटो लगाकर बेरहमी से काटा गला
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं और एनडीए के लगातार तीसरी बार सरकार बनाने की संभावनाएं हैं। इसी बीच भारतीय जनता पार्टी ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें कुछ लोग बेरहमी से बकरी का गला सरेआम काटते हुए नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं बकरी के शरीर को पूरी सड़क पर घसीटते दिख रहे हैं। आरोप लगाए जा रहे हैं कि भाजपा नेता का फोटो बकरी के चेहरे पर लगाकर विपक्षी गठबंधन INDIA में शामिल DMK के समर्थकों ने ऐसा किया है।
भाजपा के IT प्रमुख अमित मालवीय ने एक वीडियो शेयर किया है। उन्होंने लिखा, 'अन्नामलाई का चेहरा लगाकर दिन दहाड़े एक बकरी को काट दिया गया। इस तरह से अन्नामलाई के राजनीतिक विरोधियों ने तमिलनाडु में डीएमके की 'जीत' का जश्न मनाया गया।' उन्होंने इसे बर्बर करार दिया है। साथ ही लिखा, 'अगर सन सनातन विरोधी INDI गठबंधन सत्ता में आ गए, तो ऐसे ही हिंदुओं का कत्ल करेंगे।'
मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर आगे लिखा, 'शुरुआती डेटा बताता है कि 2024 में 4 में से 3 मुसलमानों ने कांग्रेस गठबंधन को वोट दिया है। यह 2019 के 2/4 से ज्यादा है। अब कांग्रेस नई मुस्लिम लीग है। जब तक वे SC/ST/OBCs का आरक्षण लेकर मुसलमानों में नहीं बांट देते, तब तक रुकेंगे नहीं। हमें उन्हें हर हाल में रोकना होगा।'
This is how Annamalai’s political rivals ‘celebrated’ DMK win in Tamil Nadu - by slaughtering a goat in full public view, with a picture of Annamalai on it.
— Amit Malviya (मोदी का परिवार) (@amitmalviya) June 6, 2024
Barbaric.
This is how the anti- Santan I.N.D.I Alliance will butcher the Hindus, if they ever come to power.
Initial… pic.twitter.com/Sdm7mfPD8c
मंगलवार को घोषित हुए नतीजों में डीएमके ने 22 सीटों पर जीत दर्ज की है। जबकि, राज्य की 9 सीटों पर कांग्रेस ने जीत हासिल की है। भाजपा तमिलनाडु में कोई सीट नहीं जीत सकी और प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई को कोयंबटूर सीट से डीएमके नेता गणपति राजकुमार पी के हाथों हार का सामना करना पड़ा। राज्य में INDIA गठबंधन के दलों ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा था। वहीं, 543 में से एनडीए को 293 सीटें मिली हैं। जबकि, विपक्षी गठबंधन INDIA 234 सीटों पर विजयी हुआ।