Today Breaking News

गाजीपुर के BJP कैंडिडेट पारसनाथ राय ने हार की वजह बताई

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. लोकसभा चुनाव के परिणाम को लेकर BJP कैंडिडेट पारस राय ने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा कि जनता का निर्णय वह स्वीकार करते हैं।
कार्यकर्ताओं ने पूरे मनोयोग से चुनाव को लेकर कार्य किया। लोगों ने जितने मत दिए हैं। उसके लिए उनके पास जनता को धन्यवाद ज्ञापित करने के लिए शब्द नहीं है। पारसनाथ राय ने कहा इतने लंबे चुनावी अभियान में साथ देने के लिए कार्यकर्ता और जनता का वह धन्यवाद देते हैं। 

वही एक दूसरे प्रश्न के उत्तर में राय ने कहा कि हार की वजह जो उन्हें समझ में आ रही है। वह यह है कि विपक्ष की ओर से कहा जा रहा था कि बीजेपी संविधान में फेर बदल कर देगी। साथ ही आरक्षण समाप्त कर देगी।
'