Today Breaking News

यात्रीगण...सात ज्योतिर्लिंगों के दर्शन के लिए चलेगी भारत गौरव एक्सप्रेस ट्रेन

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गर्मी की छुट्टी में इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन आईआरसीटीसी सात ज्योतिर्लिंग दर्शन की यात्रा करा रहा है। भारत गौरव स्पेशल ट्रेन से 26 जून से आठ जुलाई तक ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ, द्वारका, द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर, त्रयंबकेश्वर, घृष्णेश्वर और भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर सकेंगे।

आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि पैकेज बुक करने के लिए एलटीसी व ईएमआई 1178 रुपये प्रतिमाह की सुविधा दी गई है। ईएमआई की सुविधा आईआरसीटीसी पोर्टल पर उपलब्ध और सरकारी व गैर सरकारीबैंक से भुगतान किया जा सकता है।

बनारस स्टेशन पर ट्रेन का होगा ठहराव

यात्रियों के चढ़ने और उतरने की सुविधा गोरखपुर, कप्तानगंज, धावे, सिवान, छपरा, बनारस, प्रयागराज, रायबरेली, लखनऊ, कानपुर, उरई, झांसी, ललितपुर व बीना स्टेशन पर भी है। उन्होंने बताया कि सुविधाओं में 2 एसी, 3 एसी व स्लीपर क्लास यात्रा, नाश्ता व दोपहर व रात्रि का शाकाहारी भोजन, एसी-नॉन एसी बसों से भ्रमण शामिल है।

इकोनॉमी श्रेणी (स्लीपर क्लास) में एक, दो व तीन लोगों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 24,300 रुपये प्रति व्यक्ति व प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य 22,850 रुपये है। स्टैंडर्ड श्रेणी (3एसी क्लास) में एक व दो, तीन लोगों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 40,600 रुपये प्रति व्यक्ति व प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य 38,900 है। कंफर्ट श्रेणी (2एसी क्लास) में एक व दो, तीन लोगों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 53,800 प्रति व्यक्ति व प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य 51,730 है।

कैसे करें बुकिंग

इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट irctctourism.com पर ऑनलाइन जाकर कर सकते हैं। पैकेज से जुड़ी जानकारी के लिए आप 8595930996,8595930998, 8595930997,9001094705 पर संपर्क कर सकते हैं।

'