एक ही फंदे से झूलकर चाची और भतीजे ने दी जान, पति ने बताया रात में किया ये काम
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, लखीमपुर. लखीमपुर खीरी के धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के तुलसीरामपुरवा गांव में एक ही पेड़ पर विवाहिता और उसके भतीजे के शव लटकते मिले। गूलर के पेड़ की डाल से एक ही रस्सी के दोनों छोरों से दोनों के शव लटके पाए गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घरवालों की ओर से कोई आशंका जाहिर नहीं की गई है। महिला के पति ने बताया कि रात में ही दोनों ने घर छोड़ दिया था। रात से दोनों की तलाश की जा रही थी।
धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के तुलसीरामपुरवा के लोगों ने गुरुवार दोपहर को गांव के बाहर पेड़ से एक युवक और महिला का शव लटकता हुआ देखा। उनकी पहचान 25 वर्षीय शिवकुमार गौतम व उसकी चाची के रूप में हुई। गांव के बाहर खेत में लगे गूलर के पेड़ की डाल से एक ही रस्सी के दोनों सिरों से उनके शव लटके हुए थे। परिजनों के मुताबिक, दोनों बुधवार रात को घर से लापता हो गए थे। परिजन उनकी तलाश में रिश्तेदारियों में फोन कर रहे थे।
ग्रामीणों ने गुरुवार दोपहर को दोनों के शव देख घरवालों को सूचना दी। दोनों के परिजन भी आत्महत्या की आशंका जता रहे हैं। गांव में इन दोनों की आत्महत्या को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं। हालांकि घरवाले इस बारे में कुछ खास नहीं बता रहे। गांव वालों में दोनों के प्रेम प्रसंग की भी चर्चा है। गांव वालों का कहना है कि दोनों लंबे समय से गलत रिश्ते में थे। घर वाले इसका विरोध कर रहे थे। इसी विरोध में शायद दोनों ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रथमदृष्ट्या आत्महत्या की घटना लग रही है। घरवालों ने सिर्फ पोस्टमार्टम कराने की तहरीर दी है।